Placeholder canvas

सुनील गावस्कर ने किया दावा रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी बनेगा टी20 में भारतीय टीम का नया कप्तान

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबको चौंका दिया जब उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद कोहली अपना पद छोड़ देंगे. हालांकि अब सवाल ये उठने लगा है कि अगला टी20 कप्तान कौन होगा? इस लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सबसे पहले आता है. भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा कप्तान की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का बड़ा बयान आया है.

रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी बनेगा टी20 का कप्तान

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि भारत को लोकेश राहुल (KL Rahul) को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार करना चाहिए. गावस्कर चाहते हैं कि बीसीसीआई फिलहाल राहुल को भारत का उपकप्तान बनाएं.

स्पोर्ट्स तक के हवाले से गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, यह अच्छी बात है कि बीसीसीआई आगे देख रहा है. आगे के बारे में सोचना महत्वपूर्ण है. गावस्कर ने कहा, अगर भारत एक नए कप्तान को तैयार करना चाहता है, तो राहुल को देखा जा सकता है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. अब भी इंग्लैंड में उनकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी थी. वह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 ओवरों के क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें उप-कप्तान बनाया जा सकता है.

बता दें कि गावस्कर ने कर्नाटक के खिलाड़ी राहुल के आईपीएल की कप्तानी के लिए प्रशंसा की है. राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान हैं.

ALSO READ: भारतीय ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें बना सकती हैं टी20 विश्वकप सेमीफाइनल में जगह

वनडे और टी20 में विराट कोहली के हाथ में ही होगी भारतीय टीम की कप्तानी

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी जारी रखने का फैसला किया है. पिछले कुछ सालों से कोहली का बल्ला वैसा नहीं चल पाया है जैसा पहले चला करता था. कोहली पिछले दो साल से सभी फॉर्मेट में कोई भी शतक मारने में नाकाम रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म के पीछे एक सबसे बड़ी वजह ये ही रही है कि वो तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करते हैं और उसका बोझ उनसे संभाला नहीं गया.

ALSO READ:3 खिलाड़ी जो चेन्नई सुपर किंग्स में ले सकते हैं चोटिल फाफ डु प्लेसिस की जगह, नंबर 3 सबसे बड़ा दावेदार