"30-40 रन बनाकर कब तक खेलते रहोगे" विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर भड़की ये भारतीय महिला क्रिकेटर
"30-40 रन बनाकर कब तक खेलते रहोगे" विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर भड़की ये भारतीय महिला क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) काफी समय से रन बनाने के मामले में काफी पीछे नजर आ रहे हैं। अब करीब तीन साल होने को आ रहा है जब टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ( Virat Kohli) अपना 71वा शतक नहीं बना सके हैं। जिसके बाद टीम इंडिया को पहला विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव भी कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम से बाहर करने का बयान दे चुके हैं। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ( Anjum Chopra) ने विराट कोहली के पक्ष में बयान दिया है। जानिए क्या कहा अंजुम चोपड़ा ( Anjum Chopra) ने…

Virat Kohli ने खुद को लिए तय किए हैं हाई स्टैंडर्ड

virat kohli team india

अंजुम चोपड़ा ( Anjum Chopra) ने विराट कोहली ( Virat Kohli) को टीम इंडिया में बाहर किए जाने वाले कपिल देव ( Kapil dev) के बयान को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि उन्होंने कई बार भारतीय टीम में 30 या 40 रन बनाकर टीम में सालों तक बने रहने वाले खिलाड़ियों को देखा है। इस पर विराट कोहली ( Virat Kohli) ने खुद के लिए पहले ही हाई स्टैंडर्ड सेट किए है।

Also Read : WI vs IND: 2-0 से वेस्टइंडीज पर बढ़त बनाने के बाद कप्तान शिखर धवन ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया इसका पूरा श्रेय, बताया भविष्य का विराट और रोहित

अंजुम चोपड़ा ( Anjum Chopra) ने कहा

“मैंने ऐसे कई क्रिकेटर देखे हैं, जो 30-40 रन बनाकर भी काफी साल तक भारतीय टीम में बने रहे। उनके (विराट) बल्ले से हालांकि 30-40 रन इसलिए कम लगते हैं क्योंकि उन्होंने अपने लिए बहुत हाई स्टैंडर्ड सेट किए हैं। मुझे यकीन है कि विराट फिर से ढेर सारे रन बनाकर वापसी करेंगे”।

विराट कोहली जानते हैं उन्हें क्या करना है

virat kohli and anjum chopra

अंजुम चोपड़ा ( Anjum Chopra) ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि विराट कोहली को किस तरह वापसी करनी है वो इस बात को भलीभाती जानते है। जिसपर पूर्व महिला खिलाड़ी ने कहा है कि

“विराट कोहली को खुद पता है कि उन्हें क्या चाहिए। जब आप अपने नाम (कद) के अनुसार स्कोर नहीं कर पाते हैं तो आप ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं। उम्मीद है कि वह (विराट) प्रैक्टिस कर रहे होंगे। वह फॉर्म में वापसी के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे होंगे। जिस तरह से इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है, आप केवल प्रैक्टिस के दम पर ही वापसी कर सकते हैं”।

बता दें हाल ही में विराट कोहली ( Virat Kohli) ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने एशिया कप भारतीय टीम को जीतना उनका मकसद बताया है और साथ ही टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जीतने में भूमिका निभा सकें। इस बार को भी कहा है। विराट कोहली अभी टीम इंडिया से ब्रेक लेकर पेरिस में छुटियां बीता रहें हैं। अब वो सीधे एशिया कप 2022 में नजर आएंगे, जोकि UAE में खेला जाएगा।

Also Read : बुरे दौर से गुजर रहे Virat Kohli का आया बयान, खुद बताया- एशिया कप और टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं

Published on July 25, 2022 6:33 pm