IND vs AUS: अभिमन्यु ईश्वरन-संजू सैमसन को मौका, रोहित को 2 मैच में आराम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी जोर शोर से तैयारी चल रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच सीरीज की अंतिम दिन का मैच 5 नवम्बर को मुंबई में खेला जाएगा . टीम इंडिया यही से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी जहाँ भारत ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को 2 प्रेक्टिस मैच भी खेलने है. इसलिए टीम बिना समय गंवाए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22-26 नवम्बर को खेला जायेगा. दूसरा टेस्ट मैच 6-10 दिसंबर, तीसरा टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर चौथा टेस्ट मैच 26-३० दिसंबर अंतिम और पांचवा टेस्ट मैच 3-7 जनवरी को खेला जायेगा. इतने लम्बे टूर के लिए रिजर्व खिलाड़ी भी साथ जायेंगे.

IND vs AUS में अभिमन्यु ईश्वरन-संजू को मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले संजू सैमसन को टी20 में ओपन करने का मौका गंभीर ने दिया. उन्होंने अपने आपको साबित किया. अब संजू सैमसन ने खुद बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने यह बताया है लीडरशिप ग्रुप ने मुझे बताया था कि रेड बॉल क्रिकेट में उनके नाम पर भी विचार हो रहा है. इसलिए मुझे इसे गंभीरता से लेना होगा और ज्यादा से ज्यादा रणजी ट्रॉफी खेलनी होगी. ओर संजू अभी रणजी में केरल टीम से जुड़ गये है.

वही ऑस्ट्रेलिया के लिए (IND vs AUS) एक नाम सबसे आगे अभिमन्यु ईश्वरन का नाम सामने आ सकता है. अभिमन्यु ईश्वरन बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे है. अभिमन्यु ने पिछले 4 घरेलु मैच में 4 शतक ठोक चुके है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग में इस दिग्गज खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.

IND vs AUS में इन खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, रोहित को आराम

बता दें, सीरीज से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी का खेलना पक्का है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने रही है. रोहित शर्मा ने BCCI से पहले या दुसरे मैच के लिए निजी कारण से छुट्टी माँगा है ऐसे में अभिमन्यु को टीम में मौका दिया जा सकता है. वही यशस्वी, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली का खेलना पक्का है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), संजू सैमसन, केएल राहुल, सरफराज खान, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव

ALSO READ:पैट कमिंस टेस्ट सीरीज से होंगे बाहर! खुद दिया संकेत, बाहर होने के पीछे बताई काफी बड़ी वजह