भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले जाने है. इस सीरीज में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. यह सीरीज 22 नवम्बर से खेली जायेगी जो अगले साल 7 जनवरी तक चलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम और BCCI ने पूरी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में होगी. हालाँकि भारत के लिए बुरी खबर यह है रोहित शर्मा पहले या दूसरे टेस्ट से बाहर रह सकते है. वही अब एक और बड़ी खबर आई है दिग्ग्गाज गेंदबाज पूरे सीरीज से बाहर हो गया.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुआ यह गेंदबाज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत के लिए खुशखबरी और ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका लगा है. टीम के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ग्रीन सर्जरी के चलते पूरे सीरीज से बाहर हो गए है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के तरफ से यह साफ़ कर दिया गया है ग्रीन को स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या है. वह एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे.
ग्रीन इसी हफ्ते स्ट्रेस फ्रेक्चर की सर्जरी करायेंगे. जिसके बाद उनके रिकवरी में 6 महीने का टाइम लगेगा. इस्लिएय वह क्रिकेट से लम्बे समय के लिए गायब रहेगे. ग्रीन के इस फ्रेक्चर से वह सिर्फ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते है.
बता दें. भारतीय टी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए से 2 प्रेक्टिस मैच भी खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 नवम्बर को आखिरी दिन का मैच है वानखेड़े में. टीम को बिना रिलैक्स के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निकल जायेगी.