IND vs ENG: इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट मैच के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री से भारतीय खेमा भी परेशान
IND vs ENG: इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट मैच के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री से भारतीय खेमा भी परेशान

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच एक जुलाई से पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाना है। ये टेस्ट मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाना है। ये मैच पिछले सत्र की पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मैच है। इस मैच के लिए मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें पिछली प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव के साथ टीम मैदान पर उतरेगी। जानिए मैच में क्या हुआ है बदलाव..

टीम में दो बदलाव के साथ चुनी गई ये प्लेइंग इलेवन

ENG vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की जोड़ी ने रच दिया इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पांचवे मैच के लिए टीम में दो बदलाव के बाद टीम का ऐलान का दिया गया हैं इसमें जेम्स एंडरसन को जगह मिली है। वहीं विकेटकीपर खिलाड़ी सैम बिलिंग्स भी मैदान पर होंगें।

बता दें,एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में खत्म हुई टीम में खेलते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद अब टीम में विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को भी मौका मिला है। सैम बिलिंग बेन फॉक्स के स्थान कर टीम में है। बेन फॉक्स को कॉविड हुआ था। जिसके बाद सैम बिलिंग को मौका मिला है।

SAM BILLINGS

साथ ही जैमी ओवर्टन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जबकि जैमी ओवर्टन कीवी टीम के साथ आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा थे। इस मैच में उन्होंने 97 रन बनाए थे। साथ ही गेंदबाज के तौर कर भी एक एक विकेट निकालने में सफल हुए थे।

इसी के साथ ही एक फेर बदल के बाद जेम्स एंडरसन 650 टेस्ट विकेट करने से मात्र एक विकेट दूर हैं। साथ ही इस मैच में उन्हें तेज गेंदबाजी के साथ रहे स्टुअर्ट ब्रॉड का साथ भी मिलेगा। इंग्लैंड टीम में गेंदबाज के तौर कर प्लेइंग इलेवन में मैथ्यू पॉट्स और जैक लीच मौजूद होंगे। जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स भी गेंदबाज के तौर पर एक विकल्प है।

भारतीय क्रिकेट टीम है सीरीज में 2-2 से आगे

ind vs eng

भारत और इंग्लैंड की इस पांच मैच की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। भारतीय टीम अगर मैच जीते जाती है तब सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगी। अगर हार जाती है तन सीरीज ड्रॉ ही जायेगी। बता दे आखिरी बार इंग्लैंड की धरती पर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने जीत हासिल की थी।

Also Read : IND vs IRE:’कप्तान तो अच्छा है पर तमीज नहीं..’ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने दिया इन 2 खिलाड़ियों को गाली, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :

एलेक्स लीस, जैक क्रॉउले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन

Also Read : India vs England: बुमराह को इस वजह से हर हाल में जीतना होगा आखिरी टेस्ट, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खुल जायेगा दरवाजा

Published on June 30, 2022 6:41 pm