भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं अब इस टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम (IND vs BAN) ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम ने नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए.
IND vs BAN: नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के तूफ़ान में उड़ी बांग्लादेश
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 41 रनों पर गंवा दिया. इस दौरान ओपनर संजू सैमसन ने 10 और अभिषेक शर्मा ने 15 रन बनाए. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आज कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने भारतीय पारी को संभाला. नीतीश ने मात्र 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली, तो वहीं रिंकू सिंह ने भी मात्र 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रन बनाए. इसके बाद हार्दिक पंड्या और रियान पराग ने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली.
हार्दिक पंड्या ने 19 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाए, तो वहीं रियान पराग ने 6 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 15 रन बनाए और टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी. इन खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए.
बांग्लादेश की तरफ से रिशाद होसैन को 3 और तस्कीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब और मुस्ताफिजुर रहमान को 2-2 विकेट मिले.
IND vs BAN: बांग्लादेश पर शुरुआत से ही हावी रहे भारतीय गेंदबाज
बांग्लादेश की टीम (IND vs BAN) जब 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को परवेज होसैन इमोन और लिटन दास ने तेज शुरुआत दी. परवेज ने तेजी से 12 गेंदों में 16 रन बनाए तो लिटन दास ने 11 गेंदों में 14 रन बनाए. भारत को पहली सफलता अर्शदीप सिंह ने परवेज को आउट करके दिलाई.
कप्तान नजमुल हसन शांतो को वाशिंगटन सुंदर ने शांत किया औरसिर्फ 11 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी, इसके कुछ देर बाद ही लिटन दास को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन की राह दिखा दी. महमदुल्लह के अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को नही छु सका. म्ह्म्दुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.
बांग्लादेश की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 135 रन बना सकी और बांग्लादेश को 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
भारत (IND vs BAN) की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट नीतीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने लिया दोनों ने 2-2 विकेट झटके, वहीं अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
IND vs BAN: संजू और सूर्या ने तो हरा ही दिया था गंभीर के इस मास्टर स्ट्रोक से जीता भारत
पॉवर प्ले में ही कप्तान सूर्यकुमार यादव और अनुभवी खिलाड़ी संजू सैमसन के फ्लॉप शो के बाद कोच गौतम गंभीर ने मास्टर स्ट्रोक खेला और नीतीश कुमार रेड्डी एवं रिंकू सिंह को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किया और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने तेजी से रन बटोरे, इसके अलावा नीचे आकर हार्दिक पंड्या और रियान पराग को खेलने का पूरा मौका मिला और बांग्लादेश के सामने भारतीय टीम ने 222 रनों का लक्ष्य रखा.
भारतीय टीम ने इस मैच को जीतने के साथ ही 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब टीम इंडिया का प्लान तीसरे टी20 को भी जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करने पर होगा.