IND vs BAN T20I SKY Team India

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कल से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने इसके पहले पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 2-0 से हराकर सीरीज जीतकर भारत आई बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 2-0 से हराकर उसका घमंड तोड़ा अब बारी है टी20 की. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) कल नये कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 खेलने उतरेगी.

इस टी20 से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने हिंट दिया कि मयंक यादव (Mayank Yadav) अपना डेब्यू कर सकते हैं, तो वहीं शिवम दुबे (Shivam Dube) भी टीम से बाहर हो गये हैं और अब उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) में तिलक वर्मा (Tilak Varma) को जगह मिला है. इसके साथ ही उन्होंने कन्फर्म कर दिया कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) पहले टी20 में पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

Suryakumar Yadav ने किया कन्फर्म अभिषेक और संजू करेंगे Team India के लिए ओपनिंग

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्रेस कांफ्रेंस में पीटीआई के सामने इस बात की पुष्टि किया कि पहले टी20 में अभिषेक शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे. वहीं नंबर 3 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बाद नंबर 4 पर भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या खेलते हुए दिखाई देंगे, वहीं सूर्यकुमार यादव, मुंबई इंडियंस के अपने साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा को नंबर 5 पर मौका दे सकते हैं.

हार्दिक और तिलक के अलावा इन आलराउंडर्स का पहला टी20 खेलना तय

भारतीय टीम (Team India) के नये कोच गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं, वो आलराउंडर्स खिलाड़ियों की टी20 टीम बनाने में लगे हैं, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के अलावा रिंकू सिंह, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को बतौर आलराउंडर खिलाड़ी मौका दिया जा सकता है.

पहले टी20 में इन 6 आलराउंडर्स के अलावा टीम इंडिया (Team India) 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमे अर्शदीप सिंह का खेलना तय है. अर्शदीप सिंह, टी20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, उन्होंने विकेट के मामले में जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया था.

वहीं आईपीएल 2024 में 150 kmph की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहले टी20 में डेब्यू का मौका मिल सकता है. आईपीएल 2024 में चोटिल होने से पहले खेले इस खिलाड़ी ने खेले गये 4 मैचों में 7 विकेट झटके हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में कुछ ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव

ALSO READ: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया हिंट बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में डेब्यू करेगा हर 12वीं गेंद पर विकेट लेने वाला ये गेंदबाज