Mohammed Shami Team Ind
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आई बुरी खबर Mohammed Shami चोटिल, BCCI इस खिलाड़ी की करा सकती है शमी के जगह टीम इंडिया में डेब्यू!

Mohammed Shami: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी है. इसके बाद अब भारतीय टीम को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ ही 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, लेकिन इस टी20 सीरीज के तुरंत बाद भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत की मेजबानी में खेला जाना है. भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25) के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है.

अब अगर भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final) में जगह बनानी है, तो हर हाल में न्यूजीलैंड की टीम को 3-0 से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम करना होगा, लेकिन इस सीरीज से पहले ही एक बुरी खबर आ रही है और वो ये है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल हो गये है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी करने वाले थे Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर खबर आ रही है कि शमी एक बार फिर चोटिल हो गये हैं और इस बार भी वो लंबे समय तक के लिए बाहर रह सकते हैं. ‘टाइम्फ ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट को मानें तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अचानक से घुटने में सूजन आ गई है, जिसकी वजह से उन्हें गेंदबाजी करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय एनसीए में हैं और रिहैब कर रहे हैं. बीसीसीआई के एक गुप्त सूत्र ने मोहम्मद शमी के चोटिल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि

“शमी ने बॉलिंग करना शुरू कर दी थी और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए ट्रैक पर थे, लेकिन हाल ही में उनके घुटने की चोट दोबारा उबर आई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम इंजरी का आकलन कर रही है, लेकिन इसमें कुछ वक्त  लग सकता है.”

Arshdeep Singh ले सकते हैं Mohammed Shami की जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम इंडिया में वापसी होने वाली थी, क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है, लेकिन अब जब मोहम्मद शमी चोटिल हैं, तो ये कहना जल्दबाजी होगा कि कब तक उनकी वापसी हो सकती है. बीसीसीआई के नजदीकी सूत्र के अनुसार अब मोहम्मद शमी को ठीक होने में लंबा समय लग सकता है.

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की कमी उतनी नहीं खलने वाली है, क्योंकि टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे गेंदबाज हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को तेज गेंदबाजों की पूरी फ़ौज चाहिए. ऐ

से में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टेस्ट डेब्यू का मौका दे सकती है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें मौका न देने के पीछे वजह उनका दलीप ट्रॉफी खेलना था, लेकिन अब चयनकर्ता मोहम्मद शमी के चोटिल होने पर शमी की जगह पर अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू करा सकते हैं.

अर्शदीप सिंह अभी हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप में काफी कारगार गेंदबाज साबित हुए थे और पुरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे, भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी विकेट के मामले में उनसे पीछे थे.

अर्शदीप सिंह का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन भी शानदार रहा है. 19 फर्स्ट क्लास मैचों के 34 पारियों में इस भारतीय गेंदबाज ने कुल 62 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.22 की रही है, तो औसत 29.67 का है.इस दौरान अर्शदीप सिंह का सर्व’श्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 1 पारी में 40 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है, तो वहीं मैच में 90 रन देकर 9 विकेट लेना रहा है.

ALSO READ: IPL 2025 के लिए सभी टीम के हेड कोच के नाम आए सामने, मुंबई इंडियंस ने सचिन नही इस दिग्गज को सौंपी है जिम्मेदारी