भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत (Team India) ने 280 रनों के विशाल अंतर से जीता, उसके बाद दूसरे टेस्ट में बारिश की वजह से ढ़ाई दिन का खेल नही खेला जा सका, लेकिन चौथे दिन जब मौसम साफ था और धुप खिली हुई थी तो भारत ने इस मैच को जीतने के लिए खेलना शुरू किया.
भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम किया और बांग्लादेश की पूरी टीम (Bangladesh Cricket Team) को 233 रनों पर आलआउट कर दिया, इसके बाद भारतीय टीम ने 34.2 ओवर में 285 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी. वहीं दूसरी पारी में भी बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम को मात्र 146 रनों पर आलआउट कर दिया. इसके बाद भारत को 95 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी की बदौलत आसानी से अपने नाम कर लिया.
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरे टेस्ट मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच हुए इस टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बने. ये टेस्ट मैच सिर्फ ढ़ाई दिनों में ही टीम इंडिया ने अपने नाम किया. इसके साथ ही दूसरे मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी.
आइए नजर डालते हैं भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में बने रिकॉर्ड पर.
1.टेस्ट क्रिकेट के पहले 3 ओवर में 50 रन बनाने वाली भारतीय टीम पहली टीम बन गई है.
2.भारतीय टीम (IND vs BAN) ने आज 10.1 ओवर में 100 रन बनाए, इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 रन बनाने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन गई है.
3.इसके साथ ही भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. भारत ने आज ये कारनामा 24.2 ओवर में कर दिखाया.
4.रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मात्र 19 गेंदों में 50 रन बनाए, ऐसा कारनामा करने वाली टीम इंडिया दुनिया की पहली टीम बनी है और रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दुनिया की एकलौती जोड़ी, जिसने ओपनिंग में ये कारनामा किया है.
5.भारतीय टीम (IND vs BAN) ने आज 8.2 के रनरेट से रन बनाया, टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में इस रनगति से रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है.
6.रोहित शर्मा ने पहली 2 गेंदों पर छक्के जड़े, ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले ओपनर बन गये हैं, जब किसी ओपनर ने पहले 2 गेंदों पर लगातार टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाया हो.
7.एक दिन के खेल में 400+ रन – भारत में किसी टेस्ट में एक दिन के खेल में यह केवल पांचवीं बार हुआ है और निर्धारित तीसरे दिन के खेल से परे इस तरह पहली बार है.
8.भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन गई है, जिसके बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हो. भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 1 साल में टेस्ट क्रिकेट में 96 छक्के जड़े हैं.
9.रविंद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं और 300वां विकेट लेने के लिए उन्होंने 17428 गेंदें डाली है. रविचंद्रन अश्विन (15636) के बाद जडेजा दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने इतने कम गेंदे डाल कर 300 विकेट झटके हैं.
10.भारत में होने वाले मैचों में पुरानी गेंद से जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
ओवर: 103.4
विकेट: 30
औसत: 10.03
स्ट्राइक रेट: 20.73
इकॉनमी: 2.9
11.भारत ने लगातार 18वीं घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की.
12.भारतीय सरजमीं में एक दिन में बनाए गए सबसे अधिक रन
470 भारत बनाम श्रीलंका ब्रेबोर्न 2009 (दूसरा दिन)
437 भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024 (चौथा दिन)
418 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2013 (तीसरा दिन)
417 भारत बनाम श्रीलंका कानपुर 2009 (पहला दिन)
407 भारत बनाम बांग्लादेश इंदौर 2019 (दूसरा दिन)
13.शदमन इस्लाम भारत में टेस्ट में 50 से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज बन गए हैं.
14.2013 से घरेलू टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन
मैच – 53
जीते – 42
हारे – 4
ड्रा – 7
15.टेस्ट में एक पारी में सबसे ज़्यादा रन रेट (200+ रन)
8.22 भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024 (34.4 ओवर में 285/9d)
7.53 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान सिडनी 2017 (32 ओवर में 241/2d)
7.36 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान रावलपिंडी 2022 (35.5 ओवर में 264/7d)
6.80 दक्षिण अफ्रीका बनाम ज़िम्बाब्वे केप टाउन 2005 (50 में 340/3d)
16.टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेदों में 100 रनों के आकड़े तक पहुँचने वाली पहली टीम बनी टीम इंडिया
10.1 भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024
12.2 भारत बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 2023
13.1 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश कोलंबो एसएससी 2001
13.4 बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज मीरपुर 2012
13.4 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान कराची 2022
13.4 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान रावलपिंडी 2022
13.6 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत पर्थ 2012
17. एक कैलेंडर ईयर में भारतीय टीम (IND vs BAN) ने लगाए सर्वाधिक छक्के
90* भारत 2024 में
89 इंग्लैंड 2022 में
87 भारत 2021 में
81 न्यूज़ीलैंड 2014 में
71 न्यूज़ीलैंड 2013 में
18. टेस्ट में भारत (IND vs BAN) के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल
28 ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022
30 कपिल देव बनाम पाक कराची 1982
31 शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड द ओवल 2021
31 यशस्वी जायसवाल बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024
32 वीरेंद्र सहवाग बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2008
19.सबसे कम टेस्ट मैचों में 3000+ रन और 300+ विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रवींद्र जडेजा
72 इयान बॉथम
74 रवींद्र जडेजा *
75 इमरान खान
83 कपिल देव/ रिचर्ड हैडली
87 शॉन पोलक
88 आर अश्विन
20.इस मैच में भारतीय टीम (IND vs BAN) ने बल्लेबाजी के दौरान बनाए कई रिकॉर्ड्स
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 50 – 3.0 ओवर (भारत)
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 100 – 10.1 ओवर (भारत)
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 150 – 18.2 ओवर (भारत)
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 200 – 24.2 ओवर (भारत)
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 250 – 30.1 ओवर (भारत)
21.घरेलू टेस्ट में पुरानी गेंद से बुमराह (26 से 80 ओवर के बीच)
ओवर: 103.4
विकेट: 30
औसत: 10.03
स्ट्राइक रेट: 20.73
इकॉनमी रेट: 2.9
22. 85 साल के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब 34.4 ओवरों का खेल होने के बाद भी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक भी ओवर मेंडन नहीं खेला है.
23. टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली चौथी टीम बनी टीम इंडिया
414 – ऑस्ट्रेलिया
397 – इंग्लैंड
183 – वेस्टइंडीज़
180 – भारत
179 – दक्षिण अफ़्रीका
24. टेस्ट क्रिकेट (IND vs BAN) की दोनों पारियों में 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर रन बनाने वाले खिलाड़ी
55(46) और 55(55) – वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 2011
72(51) और 51(45) – यशस्वी जायसवाल बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024