Placeholder canvas

IPL 2022: “मेरा नाम बिकता है” आईपीएल फाइनल में पहुंचे हार्दिक पंड्या पर चढ़ा गुरूर, महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

इस समय आईपीएल का बुखार भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स की टीम इस साल काफ़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय की है। हार्दिक पंड्या भारत के जानेमाने खिलाड़ी हैं, वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं । 2016 में भारतीय टीम के लिए पदार्पण करने वाले इस ऑलराउंडर का एक समय ऐसा था जब उनकी तुलना कई बड़े बड़े खिलाड़ियों से किया जाता था मगर चोट के कारण उनके खेल में टाइम के साथ काफ़ी असर पड़ा।

हार्दिक पंड्या की टीम ने पहले ही आईपीएल में किया धमाल

HARDIK PANDYA IPL 2022

आपको बता दें हार्दिक पंड्या ने आखिरी बार भारत के लिए टी20 विश्व कप 2021 में खेला, जिसके बाद से चोट के कारण वो टीम से बाहर थे और इस साल आईपीएल में उन्होंने कमबैक किया। वो इस साल आईपीएल में अभी तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और अपने टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं उन्होंने इस साल कई सारे मैच में गेंदबाजी भी की जो भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर है ।

क्वॉलिफायर वन में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह अपनी पक्की कर ली। जीत के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा ,

“लोगो का काम है कहना, वो हर वक्त कहते रहेंगे मैं उनका कुछ नहीं कर सकता। मैं एक मुस्कान के साथ सभी आलोचना का सामना करता हूं। हार्दिक पंड्या का नाम आज बिकता है आगे भी बिकते हुए नजर आएगा।”

ALSO READ:SRH के कोच टॉम मूडी ने स्वदेश पहुंचे ही खोले बड़े राज, इन्हें बताया सनराइजर्स हैदराबाद के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार

हार्दिक पंड्या ने महेंद्र सिंह धोनी के तारीफों के बांधे पूल

हार्दिक पंड्या ने आशीष नेहरा को दिया प्लेऑफ में पहुंचने का श्रेय, जीत के बाद भी अगले मैच से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

आपको बता दें इस सीजन गुजरात टाइटन्स की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले ड्राफ्ट करके हार्दिक पंड्या अपने टीम का हिस्सा बनाया था। हार्दिक पंड्या को जब टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, तब कई लोगो ने खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया था, लेकिन उन्होंने ठीक अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी की तरह प्रदर्शन से जबाव दिया।

महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा ,

“माही भाई ने मेरी जिंदगी में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। माही भाई मेरे लिए एक फैमिली के तरह हैं। उनके साथ रहकर मैने बहुत कुछ सीखा, जिसके कारण मैं आज काफ़ी मजबूत बन गया हूं। “

ALSO READ: शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ फिर उगला ज़हर, अमित मिश्रा ने दिया मुंह तोड़ जवाब, बंद की बड़बोले की बोलती