भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) जीत से बस 6 विकेट दूर है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने आज दूसरी पारी में 81 रनों से आगे खेलना शुरू किया और इन दोनों ने आज 234 रनों तक भारत के स्कोर को पहुंचाया. इस दौरान शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 109 रनों के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद आए नये बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 287 रनों तक पहुंचाया.
IND vs BAN: तीसरे दिन हुई रिकॉर्ड की बारिश
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे दिन एक तरह जहां रनों का बरसात हुआ वहीं दूसरी तरफ कई रिकॉर्ड भी आज बने. भारतीय टीम ने 287/4 पर अपनी पारी घोषित की वहीं बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना चुकी है. बांग्लादेश को अब जीत के लिए 357 रनों की जरूरत है, तो वहीं भारतीय टीम को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है.
आइए नजर डालते हैं आज के मैच (IND vs BAN) में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:
1. चौथी पारी में 400+ लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश (IND vs BAN)
मैच: 21*
जीत: 0
ड्रा: 1
हार: 19
2.शुभमन गिल ने आज 119 रनों की पारी खेली, वहीं इस मैच की पहली पारी में वो बिना खाता खोले ही आउट हो गये थे. ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गये हैं, जो पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ा हो.
3.टेस्ट में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ के खिलाफ़ ऋषभ पंत
384 – रन
औसत – 96.00
स्ट्राइक रेट – 133.79
36 – चौके
24 – छक्के
4.भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी
6- ऋषभ पंत (58 पारी)
6- एमएस धोनी (144 पारी)
3- रिद्धिमान साहा (54 पारी)
5. एक दिन में सबसे ज़्यादा विकेट
17 – IND vs BAN, 2024 (दूसरा दिन)
15 – IND vs WI, 1979 (तीसरा दिन)
15 – IND vs ENG, 2021 (चौथा दिन)
15 – IND vs ENG, 2021 (दूसरा दिन)
6.सेकंड इनिंग में शुभमन गिल की पिछली चार पारियां
104
91
52*
119*
7.पहले 10 टेस्ट के बाद सबसे ज़्यादा रन
1446 रन – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
1125 रन – एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
1102 रन – जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
1094 रन – यशस्वी जायसवाल (भारत)
1088 रन – मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)
8.2021 से एशिया में कोहली का स्पिनर्स के खिलाफ प्रदर्शन
रन: 499
गेंद: 1094
आउट: 18
औसत: 27.72
स्ट्राइक रेट: 45.61
9.घरेलू टेस्ट में पुरानी गेंद से जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
ओवर: 86.4
विकेट: 25
औसत: 10.6
स्ट्राइक रेट: 21.7
इकॉनमी रेट: 2.93
10.टेस्ट में अश्विन के खिलाफ मुशफिकुर
11 पारी
207 गेंदें
143 रन
आउट-5
11.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन
15194 मुशफिकुर रहीम *
15192 तमीम इकबाल
14696 शाकिब अल हसन
10694 महमुदुल्लाह
12.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 400 विकेट (पारी के लिहाज से)
216 – आर अश्विन
220 – कपिल देव
224 – मोहम्मद शमी
226 – अनिल कुंबले
227 – जसप्रीत बुमराह