ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच आज पहले टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खेला गया. जहां भारतीय टीम (Team India) 339 पर 6 विकेट से आगे खेलनी शुरू की, लेकिन आज भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ज्यादा देर तक नहीं खेल सकी, भारतीय बल्लेबाजों ने 11.2 ओवर खेला और इस दौरान 37 रन जोड़े. भारत ने अपनी पहली पारी 376 रनों पर खत्म की.
इसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) को सस्ते में समेट दिया. बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम मात्र 47.1 ओवर में 149 रनों पर आल आउट हो गई, इसके बाद भारतीय टीम ने तेज खेलना शुरू किया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवा कर 81 रन बना लिए हैं, जिसके बाद भारतीय टीम की बांग्लादेश पर 308 रनों की बढ़त हासिल कर चूका है.
स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुईं Rishabh Pant की ये बातें
बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विकेट के पीछे से कई बातें बोलते हुए नजर आए जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुईं.
आइए देखते हैं स्टंप माइक में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कौन सी बातें हुईं रिकॉर्ड
1. मोहम्मद सिराज ने जाकिर हसन को एक गेंद डाली, जिसके उपर उन्होंने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील किया और कप्तान रोहित शर्मा को डीआरएस लेने के लिए बोला. इस पर ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा से कहा “हाईट नहीं है, निकल जायेगी लेग साइड”
2.ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विकेट के पीछे से अश्विन के लिए कोई सम्मान न दिखाते हुए चिल्लाते हुए कहा “कम ऑन ashaaaaaaaaaaaaaaaa . इस दौरान रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर लिटन दास लगातार डॉट खेल रहे थे.
3. इसके बाद जब अश्विन शाकिब अल हसन को गेंदबाजी कर रहे थे, तो ऋषभ पंत को कहते हुए सुना गया “कम ऑन एश भाई.”
4. 24वें ओवर में अश्विन एक बार फिर शाकिब अल हसन को गेंदबाजी कर रहे थे और शाकिब उनकी गेंद पर 1 रन निकालने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे थे, जिस पर ऋषभ पंत ने अश्विन की तारीफ़ करते हुए कहा कि “क्या बात है यार, एश भाई”
5. अश्विन जब मेहदी हसन मिराज को गेंदबाजी कर रहे थे उस समय ऋषभ पंत को एक बार फिर स्टंप माइक में रिकॉर्ड किया गया, इस दौरान वो बोल रहे थे “रफ से है मौका” इस कमेंट को सुनकर बांग्लादेशी बल्लेबाज भी मुस्कराने लगा.