IND vs BAN: 3 स्पिनर 2 तेज गेंदबाज को मौका, अक्षर पटेल बाहर, चेन्नई टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI हुआ फाइनल

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच की 16 खिलाड़ियों का ऐलान हो चुका है. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितम्बर को चेन्नई में होना है. वही दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में मैदान में दूसरा टेस्ट खेला जाना है. IND vs BAN पहले टेस्ट में अब महज 3 दिन से कम समय बचा हुआ है. सोमवार को भी सारे खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहाए. वही एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे IND vs BAN में भारत की प्लेइंग इलेवन तय नजर आ रहा है.

IND vs BAN में पहले टेस्ट में 3 स्पिनर 2 तेज गेंदबाज, अक्षर पटेल बाहर

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. अब प्लेइंग इलेवन पर सबकी नजरे टिकी हुई है. पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में चेन्नई के मैदान के अनुसार होना है. और चेन्नई की पिच स्पिनिंग ट्रेक होने वाली है. इसके लिए स्पिन गेंदबाजी तय हो चुकी है. यह खबर आ रही है रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव प्लेइंग का हिस्सा होंगे. वही अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है.

रोहित शर्मा तेज गेंदबाजी में आकाश दीप और  यश दयाल का भी नाम है. और लेकिन इन दोनों गेंदबाजो को पहले टेस्ट में बाहर बैठना होगा. 2 तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज होंगे.

इन बल्लेबाजो का पहला टेस्ट खेलना तय

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे. तीसरा नंबर पर शुभमन गिल उतरेंगे. वही विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे. पांचवें नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत होंगे. मिडिल आर्डर में केएल राहुल खेलते हुए नजर आयेंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की भारतीय टीम संभवित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ALSO READ:India vs Bangladesh: पहले टेस्ट मैच से 3 दिन पहले आई बुरी खबर, रद्द होगा IND vs BAN सीरीज, बिना खेले घर लौटेगी बांग्लादेश