भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच के लिए 19 सितम्बर से शुरू हो रही. जिसके लिए चयनकर्ता ने पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भरतीय टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान का क्लीनस्वीप करने वाली बांग्लादेश की टीम अब भारत का दौरा करेगी. भारतीय टीम को बांग्लादेश से सचेत रहना होगा. बड़ा उलटफेर करने में माहिर इस टीम से गौतम गंभीर को हर हाल में यह सीरीज क्लीनस्वीप करना होगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए यह बेहद अहम सीरीज होगा. जीत हासिल कर फाइनल के लिए अपनी दांवेदारी मजबूत करनी होगी. दोनों देश पहला मैच चेन्नई में तो दूसरा टेस्ट कानपुर में 27 सितम्बर को सुबह 9:30 पर शुरू होगा. जिसके लिए टीम का ऐलान बाकी है. पहले टेस्ट की भारतीय टीम में ही 2 या 3 बदलाव हो सकता है.
ईशान किशन विकेटकीपर, ध्रुव जुरैल बाहर
दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान होते बहुत ज्यादा नहीं बल्कि 2 या 3 बदलाव हो सकते है. इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर खिलाड़ी ईशान किशन को भारतीय टीम में एंट्री मिल सकती है. ईशान किशन ने बल्ले से ऐसा प्रदर्शन किया है कि चयनकर्ता अब उनको चाह कर भी नजरअंदाज नहीं कर सकते. ईशान किशन ने मौजूदा दौर के चयनित विकेटकीपर बल्लेबाज से ध्रुव जुरैल से कही ज्यादा बेतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अंतिम 3 घरेलु मैच में 2 शानदार शतक ठोक चुके है. दलीप ट्रॉफी में एंट्री लेते ही पहले दिन ही ईशान ने शतक ठोका.
ऋतुराज को मिल सकता है मौका
दूसरे टेस्ट टीम में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ भारत को कई टी20 और वनडे फ़ॉर्मेट में चैंपियन बना चुके है. लेकिन अभी टेस्ट में डेब्यू के लिए तरस रहे है. अब उनको टेस्ट में बड़ा मौका मिल सकता है. वही दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी के लिए मुकेश कुमार की किम्सत चमक सकती है. अगर पहले टेस्ट में जीत मिली तो बुमराह को आराम दिया जा सकता है और मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए संभवित 16 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मुकेश कुमार , यश दयाल.