Placeholder canvas

LSG vs GT TOSS: गुजरात ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, दोनों टीमों में हुई 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, गुजरात में हुए 3 बदलाव

by POONAM NISHAD
GT vs LSG :आईपीएल 2022 का मिलेगा पहला क्वालिफायर, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, ऐसी होगी गुजरात और लखनऊ की प्लेइंग XI

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में आज 10 मई को 57वा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Ginats) और गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) के बीच खेला जाएगा। ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में शाम 7:30 से शुरू होगा।

दोनों टीम लीग में पहला मैच एक दूसरे के खिताब ही खेली थी। गुजरात और लखनऊ की टीम दोनो ही इस साल की नई टीम हैं, लेकिन प्ले में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनने जा रही है। दोनों में से जो भी जीत आज जीतेगी, प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। मैच से पहले दोनों टीम के कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) और हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) टॉस के लिए मौजूद हुए, जिसमें हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में 2 खिलाडियों का डेब्यू हुआ है गुजरात के लिए साईं किशोरे तो लखनऊ के लिए करन शर्मा ने डेब्यू किया. वही गुजरात में 3 बदलव हुए है. लखनऊ में एक बदलाव हुआ.

टॉस की क्या रहेगी भूमिका ?

इस मैदान कर टॉस अन्य मैदानों की तरह ज्यादा भूमिका नही अदा करता है। लेकिन मैदान पर तेज हवा की शिकायत दर्ज हुई है। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले कुछ मैच में टॉस हारने वाली जीत ने ज्यादा जीत तय की हैं। हालांकि टॉस हारने वाली टीम पहले बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होती नजर आई है। जिसके बाद स्कोर का पीछा करने वाली टीम स्कोर हासिल नहीं करती नजर आई है। हालांकि इस मैदान पर दूसरी पारी में ओस के चलते बल्लेबाजी आसान हो सकती है।

हार्दिक करना चाहेंगे जीत के साथ प्लेऑफ में प्रवेश

HARDIK PANDYA IPL 2022 INJURY

गुजरात टाइटंस की टीम पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद पिछले दो मैच लगातार हारी है। दोनों मैच में टीम प्लेऑफ के जाते हुए रुक गई है। जिसके बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स के समाने जीत दर्ज करके प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनाना चाहेगी।

लखनऊ हार के बदले को जीत में तब्दील कर प्लेऑफ का टिकट चाहेगी

IPL 2022: लखनऊ की जीत के साथ मैच में बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, सुनील नरेन ने रचा इतिहास

IPL 2022: लखनऊ की जीत के साथ मैच में बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, सुनील नरेन ने रचा इतिहास

पिछली बार दोनों टीम की भिड़त में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने मैच जीत लिया था। जिसके बाद अब केएल राहुल उस हार का बदला लेते हुए प्ले ऑफ में पहुंचने की तैयारी के साथ खेलेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन ( Lucknow Super Giants Playing 11 )

केएल राहुल ( कप्तान), क्विंटन डी कॉक ( विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिश, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कृणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा और  करन शर्मा

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन ( Gujrat Titans Playing 11)

रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), मैथ्यू वेड,  शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अल्जारी जोसफ , डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, यश दयाल , रशीद खान,  साईं किशोर और मोहम्मद शमी

ALSO READ:IPL 2022: ‘इन 2 खिलाड़ियों को अभी 10 साल तक अपने साथ जोड़े रहेगी मुंबई इंडियंस’- हरभजन सिंह

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00