'कायरन पोलार्ड का खत्म हुआ IPL 2022 का सफ़र, अब मौका नहीं देगी मुंबई की फ्रेंचाइजी'
'कायरन पोलार्ड का खत्म हुआ IPL 2022 का सफ़र, अब मौका नहीं देगी मुंबई की फ्रेंचाइजी'

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) ने इस साल मेगा ऑक्शन में ईशान किशन और पांड्या ब्रदर्स को छोड़कर लंबे समय से अपने साथी खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ( Kieron Pollard) को अपने चार खिलाड़ियों में रिटेन किया था। लेकिन इस सीजन पोलार्ड उतने प्रभावशाली नजर नहीं आए हैं, जितना कि फ्रेंचाइजी उनसे उम्मीद करती है। जिसके बाद आईपीएल के इन अंतिम दिनों में अब एक भारतीय दिग्गज ने पोलार्ड के आगामी दिनों की लेकर आईपीएल और खासतौर पर मुंबई इंडियंस के खेमे के विषय में काफी नदी बात कह दी है। जानिए क्या है पूरी बात….

आकाश चोपड़ा ने कहा अब और मौका नहीं देंगे

आकाश चोपड़ा
Aakash-Chopra

कायरन पोलार्ड ( Kieron Pollard) के विषय में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद एक वीडियो में कहा कि ” मैच में तिलक वर्मा रन आउट हो गए। लेकिन उनसे पहले कीरोन पोलार्ड आउट हो गए। यह एक बेहद दिलचस्प बात है, मुझे अब ऐसा लगता है कि कीरोन पोलार्ड इस साल अब और नहीं खेलेंगे। बस वो और उन्हें और मौका नहीं देंगे। इसके पीछे कारण है कि डेवाल्ड ब्रेविस प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे हैं और टिम डेविड अच्छा कर रहे हैं”।

टीम डेविड के बाहर रखने पर उठाए सवाल

209 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर भी खुश नहीं हैं टिम डेविड, गिनाई मुंबई इंडियंस की कमियां

टीम डेविड को मुंबई इंडियंस में मेगा ऑक्शन में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है। लेकिन उन्हे प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। टीम डेविड के बाहर रहने पर टीम आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैं में टीम डेविड ने 21 गेंदों में 44 रन बनाए हैं। आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब पर बात करते करते हुए कहा था कि,

” मुझे नहीं पता कि उन्होंने पहले टिम डेविड को क्यों नहीं लिया? उन्होंने इस छक्के मारने वाली मशीन को लंबे समय तक बाहर रखा था। अब जाकर उन्हें ( रोहित शर्मा) को याद आया कि टीम डेविड को खेलना चाहिए। जिसके बाद उन्होंने एक बार भी निराश नहीं किया है। चूंकि खिलाड़ी ने साथ में खेला है। जिसके चलते मैच जिताने वाली पारियां अंत में आ रही हैं”।

ALSO READ:IPL2022: इन विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को खूब लगाया चुना, करोड़ो लेकर अब सिर्फ पिला रहे हैं पानी

पोलार्ड के खेल में आई कमी

कीरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड इस साल अपने उस स्ट्राइक रेट में खेल नहीं पा रहे हैं। आईपीएल के बीच में ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिसके बाद अब मुंबई इंडियंस में भी उनके खेलने और प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे है। हालांकि वो मुंबई इंडियंस के एक पुराने खिलाड़ी है। पोलार्ड ने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम के लिए कप्तानी तक की है। उन्होंने इस आईपीएल सीजन 10 मैचों में 14.33 के औसत और 109.32 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 14 गेंदों पर मात्र 4 रन बनाए थे।

ALSO READ:भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे भी टेस्ट की तरह खेला, करियर के दौरान सबसे कम स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

Published on May 7, 2022 6:31 pm