Posted inक्रिकेट, न्यूज

सूर्यकुमार यादव ने किया टी20 विश्व कप के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी

Suryakumar Yadav Team India Icc t20 wc
सूर्यकुमार यादव ने किया टी20 विश्व कप के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी
News on WhatsAppJoin Now

Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस टी20 के पहले 3 मैचों में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. हालांकि चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और भारत को 50 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. अब भारतीय टीम 5वां टी20 मैच खेल रही है.

भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आज 5वां टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं, लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बदलने वाली है. इस बात की पुष्टि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने की है.

Suryakumar Yadav ने कहा टी20 विश्व कप में इस खिलाड़ी की होगी एंट्री

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग 11 के बारे में बात करते हुए कहा कि

“हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम कल रात यहीं थे. काफी ओस थी. इसलिए हम अपने गेंदबाजों की काबिलियत परखना चाहते हैं कि क्या हम स्कोर को अच्छे से डिफेंड कर पाते हैं. विकेट अच्छा है. कल रात हमारा अभ्यास सत्र अच्छा रहा और क्यूरेटर ने कहा कि अगले 40 ओवरों तक पिच ठीक रहेगी. अक्षर वापस आ रहे हैं, ईशान वापस आ रहे हैं और एक और खिलाड़ी.”

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अक्सर ही वरुण चक्रवर्ती का नाम लेना भूल जाते हैं. भारतीय टीम ने इसके साथ ही अक्षर पटेल को भी आज प्लेइंग 11 में शामिल किया है, वहीं रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को बाहर किया गया है.

तिलक वर्मा के आते ही बदलेगी प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव ने इसके साथ ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि तिलक वर्मा के वापस आते ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बदलने वाली है. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“चिंता मत करो तिरुवनंतपुरम, संजू सैमसन आज रात खेल रहे हैं (हंसते हुए). तिलक बस कुछ अभ्यास मैच खेलने के लिए समय ले रहे हैं. वह हमारे लिए एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं. जब वह वापस आएंगे, तो हमारी टीम मजबूत होगी. लेकिन हां, हम उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, लगभग सभी विभागों को कवर कर लिया है. लेकिन हां, हर बार जब आप कुछ करते हैं, तो आप उससे कुछ सीखने की कोशिश करते हैं और फिर उसे अगले मैच में लागू करते हैं.”

ALSO READ: भारत के खिलाफ करो या मरो मैच से पहले पाकिस्तान के लिए आई बुरी खबर, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर होकर हुआ बाहर

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...