Team India: आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 (ICC U-19 World Cup 2026) अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच रहा है. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, वहीं अब आयरलैंड को हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
अब सिर्फ 1 मैच ऐसा है जो भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच में अगर भारतीय टीम (Team India) जीत हासिल करती है, तो उसका फाइनल खेलना तय है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के साथ ऐसा नही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या समीकरण बन रहा है.
क्या है Team India और पाकिस्तान के सेमीफाइनल खेलने का समीकरण
भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल से पहले अंतिम सुपर 6 का मैच खेला जाना है. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के सेमीफाइनल में ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम ने अपनी जगह बना ली है, वहीं ग्रुप 2 से इंग्लैंड की टीम ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान में से 1 टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी.
भारतीय टीम (Team India) के आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बेहद आसान है. भारतीय टीम अगर पाकिस्तान को हरा देती है या फिर पाकिस्तान और भारत का मुकाबला रोमांचक हार के साथ भी खत्म हुआ तो भारत का सेमीफाइनल खेलना तय है.
वहीं पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल खेलने के लिए पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद भारत को 200 से नीचे रोकना पड़ेगा. वहीं पहले खेलते हुए भारत ने 250 से ज्यादा रन बनाए तो पाकिस्तान को उसे 25 ओवरों से पहले ही चेज करना पड़ेगा. ऐसा होना भारतीय टीम के सामने नामुमकिन ही है.
रोमांचक हुआ मुकाबला तो पाकिस्तान का जीत के बाद भी बाहर होना तय
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला अगर रोमांचक रहा तो भारतीय टीम (Team India) की मुसीबत बढ़ने वाली है. भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को रोमांचक मैच में हारने के बावजूद भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी. भारतीय टीम के सामने रोमांचक मैच में जीतने के बाद भी पाकिस्तान की टीम बाहर हो जाएगी.
