ICC T20 World Cup 2026 Semifinalist: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच इस समय टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के 4 मैचों बाद टीम इंडिया (Team India) 3-1 से सीरीज को अपने नाम कर ली है, वहीं 5वें मैच के बाद टीम इंडिया को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलना है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले उन 4 टीमों का चुनाव किया है, जो इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में इस समय कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, पहले राउंड के बाद इनमे से 8 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि 12 टीमों का सफर पहले राउंड में खत्म होगा, वहीं दूसरे राउंड से 4 टीमें बाहर होंगी और 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, वहीं इसके बाद बाकी बची 2 टीमों के बीच फाइनल होगा.
इरफान पठान ने बताया कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल में बना सकती हैं जगह
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने जिन 4 टीमों का नाम लिया है, उनमे से 1 टीम का नाम चौकाने वाला है. इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत के दौरान जिन 4 टीमों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के सेमीफाइनल के लिए चुना है, उनमे से भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नाम लिया. इरफान पठान ने इस लिस्ट से साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम को बाहर रखा है.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद से भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अब तक कोई भी सीरीज नही गंवाई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को आईसीसी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टीम माना जाता है, ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा ही बड़े टूर्नामेंट में बड़े मैच जीतने की काबिलियत रखती है. वहीं इंग्लैंड की टीम के पास भी मैच विनर्स की कोई कमी नही है, लेकिन इरफान पठान ने किस बेस पर पाकिस्तान की टीम को रखा है, वो समझ से परे है.
T20 World Cup 2026 को जीतने उतरेगी टीम
भारतीय टीम पिछले टी20 विश्व कप 2024 की विजेता रही है, ऐसे में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है. भारतीय टीम अगर इस ख़िताब की रक्षा करने में सफल रही, तो इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब कोई टी20 विश्व कप लगातार दूसरी बार जीतेगी.
भारतीय टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीम में से एक है. भारत ने हाल ही के दिनों में हर टीम को टी20 सीरीज में शिकस्त दी है. भारत दुनिया की एकलौती ऐसी टीम है, जो पिछले 2 सालों में कोई भी टी20 सीरीज नही हारी है.
