भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी20 मैच खेला गया, जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने शानदार खेल दिखाया, पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रनों का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन भारतीय टीम (Team India) सिर्फ 165 रन ही बना सकी और भारतीय टीम को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम (IND vs NZ) को इस मैच में शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा, ऐसे में भारतीय टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा, लेकिन शिवम दुबे ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी.
IND vs NZ मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश
भारतीय टीम (IND vs NZ) को भले ही आज के मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने आज रिकॉर्ड की बारिश की, शिवम दुबे के बल्ले से आज सबसे तेज अर्द्धशतक उनके करियर का निकला. आइए जानते हैं भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इस सीरीज में कौन से रिकॉर्ड बने तो कौन से रिकॉर्ड टूटे.
1.विशाखापत्तनम में अब तक सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें
210 दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंटस 2025
209 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2023
185 कर्नाटक बनाम आंध्र प्रदेश 2019
2.न्यूजीलैंड ने भारत (IND vs NZ) के सामने 7 विकेट गंवाकर 215 रन बनाए, जो कीवी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए थे.
3.रवि बिश्नोई ने आज 1 विकेट लेकर 49 रन लुटाए. ये उनके करियर का दूसरा सबसे महंगा स्पेल है. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में इसी मैदान पर 1 विकेट लेकर 54 रन लुटाए थे.
4.टी20 में फिलिप्स बनाम कुलदीप
पांच पारियां
36 गेंदें
47 रन
चार बार आउट
औसत 11.75
स्ट्राइक रेट 130.55
5.ग्लेन फिलिप्स ने आज 100वां शतक लगाया, इससे पहले न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के लिए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड गुप्टिल (173) और मुनरो (107) के नाम दर्ज है.
6.कॉनवे बनाम कुलदीप टी20 में
चार पारियां
31 गेंदें
71 रन
एक विकेट
चौके/छक्के 6/5
स्ट्राइक रेट 229.03
7.आज न्यूजीलैंड की टीम (IND vs NZ) ने मात्र 8.1 ओवरों में अपने 100 रन पुरे किए, ये किसी भी टीम द्वारा भारत में भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक है, वहीं भारत के खिलाफ टी20 में किसी टीम द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक है, वहीं न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ ये सबसे तेज शतकीय साझेदारी है.
8.कुलदीप यादव का विशाखापत्तनम में टी20 प्रदर्शन
5 मैच
13 विकेट
औसत 16.46
अंतरिम स्कोर 5.21
स्ट्राइक रेट 18.9
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 4/41
9. न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने आज भारत के खिलाफ पॉवरप्ले में बिना विकेट गंवाए 71 रन बनाए थे, इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ ऑकलैंड में 68 रन बनाए थे, वहीं भारत में भारत के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा उच्चतम स्कोर है.
10.टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
केएल राहुल बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2016
पृथ्वी शॉ बनाम श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस 2021
रोहित शर्मा बनाम वेस्ट इंडीज, बासेटेरे 2022
संजू सैमसन बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 2026
अभिषेक शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, विशाखापत्तनम 2026
11.सैमसन बनाम सैंटनर टी20 में
तीन पारियां
10 गेंदें
दो रन
तीन विकेट
12. भारत के लिए तीसरा सबसे तेज अर्द्धशतक आज शिवम दुबे ने लगाया, उन्होंने 15 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया.
13.टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज (50+ रन)
362.50 युवराज सिंह (16 गेंदों में 58 रन) बनाम इंग्लैंड, डरबन 2007
340.00 अभिषेक शर्मा (20 गेंदों में 68* रन) बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 2026
282.60 शिवम दुबे (23 गेंदों में 65 रन) बनाम न्यूजीलैंड, विशाखापत्तनम 2026
14.टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक ओवर में बनाए गए सबसे अधिक रन
36 युवराज सिंह, स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर, डरबन 2007
30 संजू सैमसन, रिशाद हुसैन की गेंद पर, हैदराबाद 2024
28 रोहित शर्मा, मिशेल स्टैक की गेंद पर, ग्रोस आइलेट 2024
28 शिवम दुबे, इश सोढ़ी की गेंद पर, विशाखापत्तनम 2026
15.टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के आधार पर)
12 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड, डरबन 2007
14 अभिषेक शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 2026
15 शिवम दुबे बनाम न्यूजीलैंड, विशाखापत्तनम 2026
16 हार्दिक पांड्या बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद 2025
17 अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
