Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हुआ टीम इंडिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान

Suryakumar Yadav Injury
टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हुआ टीम इंडिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान
News on WhatsAppJoin Now

Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी20 मैच आज विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने आज टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने आज प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) को बाहर कर दिया है.

ईशान किशन (Ishan Kishan) को बाहर करने की सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वजह भी बताई है. भारतीय कप्तान ने सूर्यकुमार यादव को चौथे टी20 से बाहर तो कर दिया है, लेकिन ये नही बताया कि कितने मैचों से वो दूर रहेंगे.

Suryakumar Yadav ने की पुष्टि ये खिलाड़ी होगा बाहर

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ईशान किशन के बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि वो आज के मैच में हिस्सा नही होंगे, क्योंकि उन्हें पिछले मैच में चोट लगी थी.

सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर कहा कि

“हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट अच्छा लग रहा है, और हमें बाद में यहां अभ्यास करने का मौका मिलेगा. कल रात काफी ओस थी और आज भी थोड़ी उमस है, इसलिए हमें लगता है कि दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी. मुझे लगता है कि महत्वपूर्ण बात यह है कि हम पिछले एक साल में जो अच्छी आदतें बनाई हैं, उन्हें दोहराएं, न केवल इस सीरीज में.”

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने बयान में आगे कहा कि

“हम अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं, पिछले मैच से सीखना चाहते हैं, और मैदान पर उतरकर आनंद लेना चाहते हैं, खेल को उसके सही तरीके से खेलना चाहते हैं, और यहां आए लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं. यह एक खूबसूरत मैदान है और यहां के दर्शक भी बहुत अच्छे हैं.”

वहीं ईशान किशन को पीछले मैच में कैच पकड़ने के चक्कर में हाथ में चोट लगी थी, हालांकि वो कैच पकड़ नही सके थे. वहीं ईशान किशन को इसके बाहर बाहर जाना पड़ा था. अब ईशान किशन को इसी वजह से बाहर किया गया है. ईशान किशन को बाहर करने को लेकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि

“उम्मीद है कि लड़के जोश में होंगे और हमारी रात अच्छी और मनोरंजक होगी. अर्शदीप ईशान किशन की जगह टीम में आए हैं, जिन्हें पिछले मैच में हल्की चोट लगी थी। अक्षर पटेल को अभी थोड़ा और समय चाहिए, इसलिए उम्मीद है कि हम उन्हें अगले मैच में देखेंगे. बल्लेबाजों को थोड़ी और जिम्मेदारी लेनी होगी, लेकिन साथ ही निडर होकर खेलने से पीछे नहीं हटना चाहिए. आज हमारे पास गेंदबाजी के पांच अच्छे विकल्प हैं, तो देखते हैं क्या होता है.”

चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: बगावत पर उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी, आईसीसी टी20 विश्व कप बॉयकॉट की धमकी देने वाले मोहसिन नकवी के खिलाफ खोला मोर्चा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...