Posted inक्रिकेट, न्यूज

प्लेयर ऑफ़ मैच लेते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर पर भड़के जसप्रीत बुमराह, कहा- “मुझे पुरानी गेंद थमा दी और…”

Jasprit Bumrah Post Match
प्लेयर ऑफ़ मैच लेते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर पर भड़के जसप्रीत बुमराह, कहा- “मुझे पुरानी गेंद थमा दी और…”
News on WhatsAppJoin Now

भारतीय टीम (Team India) ने कल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ वापसी कराई थी. भारतीय टीम का ये गेंदबाज पिछले कुछ समय से विकेट नही निकाल पा रहा था, ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उन्हें आराम देने का फैसला किया. इसके बाद तीसरे टी20 मैच में उन्हें वापस टीम इंडिया में शामिल किया गया और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तबाही मचा दी.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस दौरान 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. हालांकि जसप्रीत बुमराह को कल तीसरे गेंदबाज के रूप में प्रयोग में लाया गया, जबकि इससे पहले वो टीम इंडिया के स्ट्राइक गेंदबाज थे.

Jasprit Bumrah का छल्का दर्द

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारत के लिए खेलते हुए 10 साल हो गए हैं. इससे वो काफी खुश हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर को याद करते हुए दुखी हुए और अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि

ओह, बहुत अच्छा लग रहा है. मैं बचपन में सिर्फ एक ही खेल खेलने का सपना देखता था, और आप जानते हैं, अपने देश के लिए 10 साल तक खेलना, वो भी ऑलराउंडर न होते हुए, सिर्फ एक तेज गेंदबाज बनकर, दर्द और तकलीफों से जूझते हुए, तरह-तरह की धारणाओं और राय का सामना करते हुए, क्योंकि जब लोग मुझे देखते थे, तो उन्हें लगता था कि मैं ज्यादा समय तक नहीं खेल पाऊंगा. लोगों ने मुझे छह महीने का समय दिया था. इसलिए मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि मैंने इतने लंबे समय तक अपने देश के लिए खेला और उम्मीद है कि यह सफर जारी रहेगा। यह मेरे लिए एक गौरव की बात है और मैं इसे हमेशा याद रखूंगा.”

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर बात किया कि उनके गेंदबाजी एक्शन को देखते हुए कई लोग ये बात बोलते थे कि ये 6 महीने से ज्यादा नही खेल पाएगा, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह को भारत के लिए खेलते हुए 10 साल हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं.

तीसरे गेंदबाज के तौर पर यूज किए जाने पर बोले जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज ने आज बेहद घातक गेंदबाजी की, उन्होंने रेस्ट से वापसी करते ही न्यूजीलैंड पर तबाही मचा दी. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वापसी के साथ ही शानदार गेंदबाजी करने पर बात करते हुए कहा कि

“हां, जब हर्षित और हार्दिक गेंदबाजी कर रहे थे, तब मैं देख रहा था कि यहां सबसे अच्छा विकल्प क्या है. जाहिर है, जब मैं आया तो गेंद थोड़ी घिस गई थी. आमतौर पर सफेद गेंद ज्यादा देर तक स्विंग नहीं करती. तो मेरे लिए सबसे अच्छा विकल्प क्या था, मैं कैसे कोशिश करना चाहता था. तो मैंने वही करने की कोशिश की.”

जसप्रीत बुमराह को तीसरे टी20 मैच में तीसरे गेंदबाज के तौर पर मौका दिया गया, उन्हें स्ट्राइक गेंदबाज के तौर पर मौका नही दिया गया. उनसे पहले हर्षित राणा (Harshit Rana) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी की, इससे पहले जसप्रीत बुमराह पहला और हार्दिक पंड्या दूसरा ओवर या कभी हार्दिक पंड्या पहला और जसप्रीत बुमराह दूसरा ओवर करते थे. जसप्रीत बुमराह ने इस पर बात करते हुए कहा कि

“मैं जितना योगदान दे पा रहा हूं, उससे खुश हूं. अगर टीम चाहती है कि मैं नई गेंद से गेंदबाजी करूं तो मुझे खुशी है, अगर वे चाहते हैं कि मैं आखिर में गेंदबाजी करूं, तो मुझे खुशी है. मैंने एशिया कप में भी ऐसा किया था. यह मेरे लिए एक नई भूमिका थी. मैंने पहले कभी इतने लंबे समय तक ऐसा नहीं किया था. सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी करना, लेकिन एक टीम के रूप में हमें लचीला होना पड़ता है, इसलिए मैं भी लचीला हूं.”

ALSO READ: अभिषेक शर्मा ने बताया कौन तोड़ेगा युवराज सिंह के 12 गेंदों में 50 रनों का रिकॉर्ड, कहा “युवी पाजी के रिकॉर्ड….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...