Posted inक्रिकेट, न्यूज

अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों में 50 रनों की पारी से खुश नही हैं गुरु युवराज सिंह, कहा “अभी भी तुम….

Yuvraj Singh on Abhishek Sharma
अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों में 50 रनों की पारी से खुश नही हैं गुरु युवराज सिंह, कहा "अभी भी तुम....
News on WhatsAppJoin Now

Yuvraj Singh on Abhishek Sharma: भारतीय टीम (Team India) ने कल रात न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सामने 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी में खेला जहां भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की विस्फोटक पारी की बदौलत मात्र 10 ओवरों में ही मैच को अपने नाम कर लिया. भारत को जीताने में अभिषेक शर्मा का बड़ा योगदान रहा, उन्होंने पॉवरप्ले में ही मैच खत्म कर दिया था.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने मात्र 20 गेंदों में नाबाद 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अभिषेक ने इसी दौरान 340 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, इस दौरान अभिषेक शर्मा के बल्ले से 5 छक्के और 7 चौके भी निकले. अब अभिषेक शर्मा की इस पारी पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिएक्शन आया है.

Abhishek Sharma की विस्फोटक पारी से खुश नही हैं गुरु युवराज सिंह

अभिषेक शर्मा को ट्रेन करने में युवराज सिंह का बड़ा योगदान रहा है. युवराज सिंह ने कोविड के दौरान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर ट्रेनिंग शुरू की और दोनों को टीम इंडिया तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया. अब ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं.

युवराज सिंह ने पहले अभिषेक शर्मा की पारी पर नाराजगी जताई, लेकिन इसके बाद उन्होंने अभिषेक के तारीफों के पूल बांधे. युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“अभी भी 12 गेंद में 50 नहीं बना पाए. क्या आप ये कर सकते हो? बढ़िया बल्लेबाजी की. इस तरह से आगे बढ़ते रहो.”

अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड न तोड़ पाने पर कही ये बात

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से पोस्ट मैच में जब ये पूछा गया कि वो युवराज सिंह के 12 गेंदों में 50 रनों के रिकॉर्ड को नही तोड़ सके, इस पर बात करते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा कि

“ये हर किसी के लिए नामुमकिन जैसा है, लेकिन आप कुछ नहीं कह सकते. कोई भी बल्लेबाज ये कर सकता है, क्योंकि सभी बल्लेबाज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.”

अभिषेक शर्मा ने आगे कहा कि

“आगे भी चीजें काफी मजेदार रहने वाली हैं. मेरी टीम मुझसे इसी तरह की बल्लेबाजी चाहती है. मैं हर बार वैसा ही करने की कोशिश करता हूं. हालांकि, हर बार ऐसा करना आसान नहीं होता है लेकिन ये सबकुछ मानसिकता और ड्रेसिंग रूम के माहौल के ऊपर निर्भर करता है.”

ALSO READ: 4 ओवरों में 3 विकेट झटककर जसप्रीत बुमराह ने भारत को जीताने के बाद निकाली भड़ास, कहा “लोगों ने मुझे सिर्फ 6 महीने का समय दिया…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...