Posted inक्रिकेट, न्यूज

न्यूजीलैंड से 3-0 से सीरीज जीतते ही भारत को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर विश्व कप से बाहर!

Team India NZ Gautam Gambhir ICC T20 World Cup 2026
न्यूजीलैंड से 3-0 से सीरीज जीतते ही भारत को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर विश्व कप से बाहर!
News on WhatsAppJoin Now

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के पहले 3 मैचों में जीत हासिल करके भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच को 48 रनों के विशाल अंतर से जीता, वहीं उसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे टी20 को 7 और तीसरे टी20 मैच को 8 विकेट में अपने नाम किया.

भारत की जीत के साथ ही एक बुरी खबर सामने आ रही है, भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर हो सकता है. इस खिलाड़ी की फिटनेस रिपोर्ट डराने वाली है.

Team India के आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को फिट होने में लगेगा 2 और हफ्ता

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे और बीच मैच में उन्हें बाहर जाना पड़ा था. अब खबर आ रही है कि वाशिंगटन सुंदर को फिट होने में और समय लगेगा. वाशिंगटन सुंदर को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 वनडे और 5 टी20 मैचों से बाहर किया गया था, लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि वो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो सकते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार चोटिल ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को पूरी तरह ठीक होने में दो सप्ताह और लगेंगे. वाशिंगटन सुंदर का चोटिल होना भारत (Team India) के लिए अच्छी खबर नही है, वाशिंगटन सुंदर गेंद के अलावा बल्ले से भी खास योगदान दे सकते हैं. हालांकि उनके बाहर होने से अब तक कोई फर्क नही पड़ा है, लेकिन टी20 विश्व कप से ऐसे खिलाड़ी का बाहर होना भारत के लिए अच्छी खबर नही है.

BCCI ने वाशिंगटन सुंदर की फिटनेस पर कही ये बात

वाशिंगटन सुंदर, आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नही दिया है, लेकिन BCCI के एक सोर्स का कहना है कि

“उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए दो और हफ़्ते चाहिए. मेडिकल टीम ने उन्हें दो सप्ताह और आराम करने की सलाह दी है. सीनियर सिलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट को यह तय करना होगा कि उन्हें टीम में रखना है या उनकी जगह किसी और को लेना है.”

वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के रूप में भारत (Team India) के पास रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) मौजूद हैं, जिन्हें तीसरे टी20 मैच में प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था. भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने अपने कमबैक मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किया, इस दौरान उन्हें 24 गेंदों में सिर्फ 1 चौका लगा, जबकि 11 गेंदे उन्होंने डॉट डाली.

ALSO  READ: 0-3 से सीरीज हारने के बाद मिचेल सैंटनर ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल, कहा “भारत को श्रेय, उन्होंने हमे…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...