Mitchell Santner: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच कल रात खेला गया. भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और फिर न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) को मात्र 153 रनों पर रोक लिया था, इस दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने बेहद घातक गेंदबाजी की थी.
इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो भारत ने मात्र 10 ओवरों में 8 विकेट शेष रहते ही मैच को अपने नाम किया. भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अर्द्धशतक जड़ा. भारत से मिली हार के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Mitchell Santner ने भारत की तारीफ़ करते हुए कही ये बात
न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने सिर्फ 10 ओवरों में 155 रन बनाकर 8 विकेट से शिकस्त दे दिया है, इसके बाद कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने भारत की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“हाँ, मुझे लगता है कि गेंदबाज़ी में भी भारत को श्रेय देना चाहिए. उन्होंने हमारे लिए काफी मुश्किल खड़ी कर दी. ज़ाहिर है, पावरप्ले में विकेट लेना बहुत ज़रूरी होता है और फिर 150 रन तक पहुँचने के बाद, हम जानते थे कि आगे का खेल चुनौतीपूर्ण होने वाला है.”
वहीं भारतीय टीम के स्कोर पर बात करते हुए मिचेल सैंटने ने कहा कि इस मैदान पर 190 के आसपास स्कोर बनने चाहिए थे, लेकिन हमारी बल्लेबाजी से बेहतर भारत की गेंदबाजी रही. भारतीय गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने कहा कि
“हाँ, मुझे लगता है कि विकेट फिर भी अच्छा था, तेज़ आउटफील्ड और छोटे मैदानों को देखते हुए, मुझे लगता है कि पहली पारी में कटर गेंदें काफी रुक रही थीं, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी गेंदबाज़ी की तारीफ़ करनी चाहिए. उन्होंने शुरू से ही हम पर दबाव बनाए रखा.”
न्यूजीलैंड के हार के कारणों पर बात करते हुए कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने कहा कि
“मुझे लगता है कि जब आप पावरप्ले में तीन विकेट खो देते हैं, तो खेल हमेशा मुश्किल हो जाता है. तो हाँ, ईमानदारी से कहूँ तो मुझे लगता है कि यह शायद 180-190 रन का विकेट था.”
टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी पर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कही ये बात
क्या आप कुछ अलग करने के बारे में सोच सकते थे, जैसे कि तीसरे नंबर पर मिशेल को खिलाना? इसके जवाब में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि
“हाँ, मुझे लगता है कि आप खिलाड़ियों को उनकी भूमिकाओं में रखते हैं और उनसे वैसा प्रदर्शन करवाने की कोशिश करते हैं. मुझे लगता है कि हमारे लिए, यह आने वाले मैचों के लिए अच्छी तैयारी है. आप जानते हैं, ये बिल्कुल विपरीत परिस्थितियाँ हैं, सपाट विकेट वगैरह.”
वहीं आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बात करते हुए कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि
“हमारा पहला मैच चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ है, जो यहाँ के मैदान से काफी अलग हो सकता है. इसलिए इससे हमें आत्मविश्वास मिल रहा है, खासकर अभी, ताकि हम कुछ दिनों में मैदान पर उतरकर फिर से खेल सकें.”
