Mitchell Santner: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच कल रात गुवाहाटी में खेली गई. भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड की टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) सिर्फ 153 रन ही बना सकी है. भारत ने इस लक्ष्य को मात्र 10 ओवरों में ही 8 विकेट से अपने नाम किया.
भारत से लगातार तीसरे मैच में मिली शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने अपनी टीम पर भड़ास निकाला है. न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने सिर्फ 10 ओवरों में मिली हार के बाद क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
भारत से मिली हार के बाद Mitchell Santner ने खोया आपा
भारत के सामने सिर्फ 10 ओवरों में 8 विकेट से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) का गुस्सा सबके सामने फूटा. कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम के खराब
“हमारे लिए काफी मुश्किल था. स्कोरबोर्ड पर हमारे पास अधिक रन नहीं थे. यह एक अच्छा विकेट था और आउटफील्ड काफी तेज थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की और हमें पावरप्ले में दबाव में डाले रखा. यह 180-190 रन वाला विकेट था. हम वर्ल्ड कप के लिए तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं. हम खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने का प्रयास कर रहे हैं.”
मिचेल सैंटनर भारत से मिली इस हार से ज्यादा खुश नही हैं. लगातार 2 मैचों में जिस तरह से न्यूजीलैंड की टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है, इससे उनके टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों पर सवाल उठ रहा है.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने किया निराश
न्यूजीलैंड की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो शुरुआती 3 विकेट कुछ खास नही कर सके. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन ने कीवी टीम को संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों में से ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन बनाए, वहीं मार्क चैपमैन ने 32 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की टीम के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 27 रन बनाए और पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 153 रन ही बना सकी.
इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई, भारतीय टीम का पहला विकेट 0 पर गिरा, इसके बाद ईशान किशन और अभिषेक शर्मा के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई. ईशान किशन 28 रन बनाकर आउट हुए. ईशान के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 102 रनों की साझेदारी की और नाबाद लौटे. इन दोनों बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जड़ा.
