Posted inक्रिकेट, न्यूज

बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भड़के शाहिद अफरीदी ने उगले जहर, भारत और ICC पर लगाए गंभीर आरोप

Shahid Afridi on Bangladesh T20 World Cup 2026
बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भड़के शाहिद अफरीदी ने उगले जहर, भारत और ICC पर लगाए गंभीर आरोप
News on WhatsAppJoin Now

Shahid Afridi: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड टीम (Scotland Cricket Team) की टी20 विश्व कप में एंट्री हो चुकी है. बांग्लादेश और भारत (IND vs BAN) के विवाद में पाकिस्तान की दखलंदाजी के बाद ये मामला आगे बढ़ गया था. अब बांग्लादेश की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से अपना नाम वापस ले लिया है.

बांग्लादेश के बाहर होने के बाद सबसे ज्यादा दुःख पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को हुआ है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का बांग्लादेश के लिए दर्द सबके सामने आया है. शाहिद अफरीदी जो हमेशा ही भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं, उन्होंने बांग्लादेश के समर्थन में बात करते हुए आईसीसी और बीसीसीआई पर आरोप लगाया है.

Shahid Afridi ने उगला जहर, भारत और ICC पर लगाए गंभीर आरोप

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को हमेशा से ही भारत से नफरत रही है और अब जब बांग्लादेश क्रिकेट टीम, आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हुई है, तो शाहिद अफरीदी ने फिर जहर उगला है. शाहिद अफरीदी ने भारत के साथ पक्षपात करने का आरोप आईसीसी पर लगाया है.

शाहिद अफरीदी ने कहा कि जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान आकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने से मना किया था, तो उस समय आईसीसी ने भारत की बात तुरंत सुन ली थी. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने आईसीसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि

“मैंने बांग्लादेश के खिलाफ खेला है और आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लिया है. मैं पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होने के नाते ICC के फैसले से निराश हूं. 2025 में उन्होंने भारतीय टीम की पाकिस्तान में नहीं आने से जुड़ी समस्या को समझा और अब लग रहा है कि वो बांग्लादेश की बात समझने को तैयार नहीं हैं. निष्पक्षता क्रिकेट का अहम हिस्सा है. बांग्लादेशी खिलाड़ी और उनके लाखों फैंस इस सम्मान के हकदार हैं. ये सही नहीं है. ICC को समस्या बढ़ानी नहीं, बल्कि खत्म करनी चाहिए थी.”

बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की हुई एंट्री

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद आईसीसी ने नई टीम स्कॉटलैंड की एंट्री कराई है. स्कॉटलैंड की टीम ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. स्कॉटलैंड की टीम अगले हफ्ते भारत के लिए प्रस्थान करेगी. स्कॉटलैंड के लिए आईसीसी ने शेड्यूल भी अपडेट कर दिया है.

आईसीसी ने स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह ग्रुप सी में रखा गया है, जहां उनका सामना इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा. स्कॉटलैंड की टीम का शेड्यूल आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए कुछ इस प्रकार है:

  • 7 फरवरी: वेस्टइंडीज vs स्कॉटलैंड (कोलकाता)
  • 9 फरवरी: इटली vs स्कॉटलैंड (कोलकाता)
  • 14 फरवरी: इंग्लैंड vs स्कॉटलैंड (कोलकाता)
  • 17 फरवरी: नेपाल vs स्कॉटलैंड (मुंबई)

ALSO READ: बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भड़के जोंटी रोड्स, कहा “क्रिकेट के उपर राजनीति करना…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...