Mohsin Naqvi: बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से अपना नाम वापस ले लिया है. इसके बाद आईसीसी (ICC) ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम (Scotland Cricket Team) को शामिल कर लिया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने बड़ा बयान दिया है, मोहसिन नकवी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का बहिष्कार करने की बात कही है.
मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद से वर्ल्ड क्रिकेट में खलबली मच गई है. मोहसिन नकवी ने अब बॉल पाकिस्तान सरकार के कोर्ट में डाल दिया है.
Mohsin Naqvi के इस बयान से मची खलबली
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नया ड्रामा शुरू किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और इस दौरान मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने कहा कि
“अगर पाकिस्तान सरकार कहती है कि वर्ल्ड कप नहीं खेलना तो ऐसे में आईसीसी 22वीं टीम ला सकती है. ये फैसला पाकिस्तानी सरकार को करना है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जब विदेश से पाकिस्तान लौटेंगे तभी ये स्पष्ट होगा कि पाकिस्तान टीम विश्व कप में खेलेगी या नहीं.”
मोहसिन नकवी चाहे जितने भी ड्रामे करे, लेकिन पाकिस्तान के पास आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने का कोई ठोस कारण नहीं है और अगर पाकिस्तान फिर भी अपना नाम वापस लेता है, तो उस पर लंबे समय के लिए बैन लगाया जा सकता है.
PCB chairman Mohsin Naqvi responded to Pakistan’s participation in the #T20WorldCup and Bangladesh’s unfair treatment by ICC.#Cricket | #Pakistan | #MohsinNaqvi | #Lahore | #Bangladesh pic.twitter.com/uaPdH87SO3
— Khel Shel (@khelshel) January 24, 2026
श्रीलंका में अपने मैच खेलेगी पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारत आई थी. पाकिस्तान को उम्मीद थी कि भारतीय टीम भी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान आएगी, लेकिन भारतीय टीम ने जाने से मना कर दिया था. उसके बाद भारतीय टीम ने अपने मैक न्यूट्रल वेन्यु दुबई में खेला था और भारतीय टीम ने ये टूर्नामेंट भी अपने नाम किया था.
हालांकि अब भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेला जा रहा है और पाकिस्तान की टीम भारत से बाहर श्रीलंका में अपने मैच खेलेगी. पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच 7 फरवरी को नीदरलैंड से खेलने वाली है, वहीं पाकिस्तान की टीम दूसरा मैच यूएसए के खिलाफ 10 फरवरी को खेलेगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच 15 फरवरी को होगा, वहीं पाकिस्तान की टीम अपना अंतिम मैच 18 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ खेलेगी. पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड, यूएसए और नामीबिया के खिलाफ अपने मैच श्रीलंका के SSC ग्राउंड, कोलंबो में खेलेगी, वहीं भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में होगा.
