ravichandran ashwin and Himanshu Singh Team India

Team India: इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं जो घरेलू टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. इसी में एक नाम हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) का है, जिस 21 वर्षीय स्पिनर की तुलना रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे महान धुरंधर से की जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि हिमांशु ने घरेलू क्रिकेट के एक मैच में 7 विकेट लेने का काम किया है, जो मुंबई के लिए खेलते हैं और बीसीसीआई (BCCI) के इमर्जिंग प्लेयर कैंप का हिस्सा रह चुके हैं.

हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है, उससे टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) काफी प्रभावित हुए हैं और बीसीसीआई (BCCI) की ओर से उन्हें बुलावा भी आया है. माना जा रहा है कि यह बुलावा भविष्य में उनके लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे खोल सकता है.

अजित अगरकर ने ढूढ़ निकाला रविचंद्रन अश्विन का विकल्प

19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा और बीसीसीआई ने इस सीरीज को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली है, जहां 13 से 18 सितंबर तक चेन्नई में एक कैंप लगाने का फैसला लिया गया है, जिन भी खिलाड़ी का चयन इस सीरीज के लिए हुआ है उन्हें इस कैंप में मौजूद रहना होगा.

हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) जोकि एक ऑफ स्पिनर हैं उन्हें भी इस कैंप के लिए बुलाया गया है, जिनका अपनी गेंदबाजी पर जबरदस्त कंट्रोल देखा जाता है. हिमांशु सिंह का गेंदबाजी एक्शन बिलकुल भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसा है और उन्हें भविष्य में अश्विन का विकल्प देखा जा रहा है.

हिमांशु 6 फुट 4 इंच के हैं जिन्होंने इससे पहले मेमोरियल टूर्नामेंट मे आंध्र प्रदेश के खिलाफ 74 रन देकर 5 विकेट लिए और 2023 से 2024 सीजन में अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी के दौरान 8 मैच में 38 विकेट चटकाए थे. चार बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी हिमांशु कर चुके हैं.

बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नही करेगी Team India

बांग्लादेश और भारत के बीच जो सीरीज होने वाली है, वह कई मायने में अहम है, क्योंकि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को 2-0 से हराकर भारत दौरे पर आ रही है. पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के स्पिनर ने जबरदस्त कमाल दिखाया है और यह कोई पहली बार नहीं है.

काफी लंबे समय से यह देखा जा रहा है कि भारतीय बल्लेबाज, बांग्लादेश के स्पिनर के खिलाफ काफी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई ने हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) को ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा बनाया है, जिससे भारतीय बल्लेबाज स्पिनर के खिलाफ अच्छी तरह से प्रैक्टिस कर सकें.

ALSO READ: अजित अगरकर का मास्टर प्लान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा 4 मैचों में 3 शतक लगाने वाला ये भारतीय बल्लेबाज, इसी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ नही मिला मौका