Ishan Kishan: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज दूसरा टी20 मैच रायपुर में खेला गया, जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने पहले ही ओवर से तेज शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवरों में 208 रन बना डाले, इसके बाद भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआती 2 विकेट मात्र 6 रनों पर ही आउट हो गए.
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आज मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ मिलकर 122 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी. भारत ने इस मैच को ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे (Shivam Dube) की विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने 15.2 ओवरों में ही मैच को अपने नाम कर लिया. ईशान किशन को इसके लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Ishan Kishan ने इन्हें दिया 2 सालों बाद वापसी पर शानदार प्रदर्शन का श्रेय
ईशान किशन (Ishan Kishan) को उनकी विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिसके बाद जब वो अवार्ड लेने पहुंचे तो हर्षा भोग्लने ने उनसे पूछा कि आपके कप्तान सूर्यकुमार यादव जानना चाहते हैं कि आपने लंच में क्या खाया था, इसके जवाब में ईशान किशन ने कहा कि
“दोपहर के खाने में कुछ खास नहीं था, मैंने बस सामान्य खाना खाया. मेरा पूरा ध्यान आज के खेल पर था और मैं इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार था. कभी-कभी आपको एहसास होता है कि आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. बस आपको अपनी मानसिक स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना होता है, गेंद को देखना होता है और अच्छे शॉट खेलने होते हैं.”
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस दौरान आगे कहा कि
“हम जोखिम नहीं लेना चाहते थे, क्रॉस-बैटिंग नहीं करना चाहते थे, लेकिन फिर भी मैं पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहा था. आखिरकार, जब आप 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको पावरप्ले में अच्छे रन बनाने ही होते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं.”
Ishan Kishan ने 2 सालों बाद टीम इंडिया में वापसी पर कही ये बात
ईशान किशन (Ishan Kishan) आज पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगा रहे थे, जब हर्षा भोगले ने उनसे पूछा कि 2 विकेट गिरने के बाद आपकी रणनीति क्या थी, आप फिर भी खुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, जिस पर ईशान किशन ने कहा कि
“मुझे क्रीज पर बहुत अच्छा महसूस हुआ. मैं पहली ही गेंद से गेंद को सही से हिट कर पा रहा था, इसलिए मुझे खुद पर भरोसा था. मुझे यह महसूस हो रहा था कि अगर मैं अच्छे शॉट खेलूं, तो मैं टीम के लिए कुछ कर सकता हूं. मैं घरेलू क्रिकेट में सिर्फ रन बनाने पर ध्यान दे रहा था. कभी-कभी खुद के लिए यह करना जरूरी होता है, अपनी बल्लेबाजी के बारे में अपने सवालों के जवाब ढूंढना और यह तय करना कि क्या आप भारत के लिए खेलने के काबिल हैं. इसीलिए मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना और रन बनाना महत्वपूर्ण था. अच्छी बात यह थी कि हमने ट्रॉफी भी जीती, और मैं उस आत्मविश्वास को यहाँ लेकर आया, तो यह मेरे लिए काफी अच्छा दिन था. मैंने खुद से एक सवाल पूछा.”
ईशान किशन से जब पूछा गया कि 2 सालों बाद टीम इंडिया में वापसी के बाद आपके मन में क्या चल रहा था, इस पर ईशान किशन ने
“क्या मैं इसे दोबारा कर पाऊंगा या नहीं? और मेरे पास इसका एकदम स्पष्ट जवाब था. मुझे लगा कि मैं पूरी पारी में बल्लेबाजी कर सकता हूं और अच्छे शॉट खेल सकता हूं. मुझे बस कहीं से भी रन बनाने की जरूरत थी ताकि मेरे सवालों का जवाब मिल सके. भले ही मैं आउट हो जाऊं, मैं बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता था, बस इतना ही.”
