Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs NZ: पॉवर प्ले में हार गई थी टीम इंडिया, फिर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने 1.2 ओवरों में बनाई ये रणनीति और 7 विकेट से जीता भारत

IND vs NZ Team India beats kiwi
IND vs NZ: पॉवर प्ले में हार गई थी टीम इंडिया, फिर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने 1.2 ओवरों में बनाई ये रणनीति और 7 विकेट से जीता भारत
News on WhatsAppJoin Now

Team India beat New Zealand by 7 Wickets: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच रायपुर में खेला गया, जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने पहले ही ओवर से विस्फोटक शुरुआत की और 3 ओवरों में ही 43 रन जड़ दिए, इसके बाद भारत (Team India) को लगातार 2 ओवरों में 2 विकेट मिले और न्यूजीलैंड की पारी पर लगाम लगा, लेकिन अंत में कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) की विस्फोटक 47 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 208 रन बनाए.

भारतीय टीम (Team India) जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 6 रनों पर ही 2 विकेट गंवा बैठी, लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की विस्फोटक पारी की बदौलत भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया.

तेज शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई न्यूजीलैंड की टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और टिम सीफर्ट (Tim Seifert) ने पारी की शुरुआत की, दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पहले दोनों ओवरों में 18-18 रन जड़े और इसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 3 ओवरों में 43 रनों के आंकड़े तक पहुंच गई, लेकिन चौथे ओवर में आते ही हर्षित राणा (Harshit Rana) ने डेवोन कॉनवे और उसके बाद 5वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने टिम सीफर्ट को पवेलियन की राह दिखा कीवी टीम के दोनों ओपनरो को पवेलियन भेज दिया.

न्यूजीलैंड के लिए इसके बाद रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की, वहीं एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. ग्लेन फिलिप्स 13 गेंदों में 19 तो डेरिल मिचेल 11 गेंदों में 18 और 13 गेंदों में 10 रन बनाकर मार्क चैपमैन भी पवेलियन पहुंच गए. हालांकि रचिन रविंद्र की विस्फोटक पारी जारी थी, जिस पर कुलदीप यादव ने 13वें ओवर में ब्रेक लगाया और रचिन रविंद्र 26 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए.

वहीं अंत में कप्तान मिचेल सैंटनर और जैक फॉक्स ने कीवी टीम को संभाला और 200 रनों के पार पहुंचाया. मिचेल सैंटनर ने 27 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली, वहीं जैक फॉक्स ने 8 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाने में सफल रही और भारत को 209 रनों का लक्ष्य दिया.

भारत के लिए कुलदीप यादव ने 2 तो वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट झटके.

ईशान किशन के तूफ़ान में उड़ी न्यूजीलैंड की टीम, Team India ने आसानी से जीता

भारतीय टीम (Team India) जब 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारत (Team India) के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पारी की शुरुआत की, संजू सैमसन सिर्फ 1 छक्का लगाकर 6 रनों के निजी स्कोर में पहले ही ओवर में आउट हुए, उसके बाद दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले अभिषेक शर्मा भी पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम सिर्फ 6 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी थी.

इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन 1.1 ओवर बाद ही मैदान पर थे, इन दोनों खिलाड़ियों ने इसके बाद टीम इंडिया को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की और मैच को भारतीय टीम के पाले में डाल दिया. ईशान किशन 32 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रन बनाए.

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने नए बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) के साथ मिलकर 80 रनों की साझेदारी की और 28 गेंद शेष रहते ही भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली, वहीं शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर भारत को 28 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से जीत दिला दी.

न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हनेरी, जैकब डफी और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला.

ALSO READ: इरफान पठान ने हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाया गले, वीडियो देख भड़के भारतीय, कहा “ऐसे गद्दारी करने…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...