Irfan Pathan: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत सरकार के एक्शन ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के रिश्ते काफी खराब हो गए और उसके बाद हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. भारतीय टीम ने पुरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ नोहैंडसेक की पालिसी अपनाई.
इसी सिलसिले को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) में भारतीय महिला टीम और अंडर-19 एशिया कप 2025 में युवा भारतीय टीम ने कायम रखा, लेकिन अब भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने वर्ल्ड क्रिकेट फेस्टिवल में F2 डबल विकेट मुकाबले के दौरान शोएब मलिक (Shoaib Malik) समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गले लगाया, जिसके बाद भारतीय फैंस इरफान पठान (Irfan Pathan) पर काफी भड़के हुए हैं.
Irfan Pathan ने शोएब मलिक सहित कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाया गले
वर्ल्ड क्रिकेट फेस्टिवल में F2 डबल विकेट मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान की टीम से हुआ, जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 4 ओवरों में 56 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 4 ओवरों में सिर्फ 51 रन ही बना सकी और 5 रनों से ये मुकाबला हार गई.
इसके बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने न सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ए साथ हैंडसेक किया बल्कि शोएब मलिक समेत कुछ खिलाड़ियों को गले भी लगाया, वहीं दूसरे भारतीय खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडसेक किया, जिसे देख भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर काफी नाराज हैं और इरफान पठान पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
भारत के खिलाफ साजिस रचने का कोई मौका नही छोड़ता है पाकिस्तान
पाकिस्तान की नियत हमेशा भारत के खिलाफ रही है, ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गले लगाना या फिर उनसे हाथ मिलाने का कोई मतलब नही है. पाकिस्तान ने अभी हाल ही में बांग्लादेश और भारत के विवाद में भी बांग्लादेश का खुलकर साथ दिया और भारत में हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खराब करने की पूरी कोशिस की.
ऐसे में इरफान पठान का पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गले लगाना समझ से परे है. भारतीय फैंस इसी वजह से इरफान पठान पर जमकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
Look at this.
During the Legends League,
Irfan Pathan boycotted Pak and earned massive respect.Now the same Irfan is seen hugging and shaking hands with them on camera.
Principles change with the stage 🤡After seeing this respect for Suryakumar 🫡
— cricketplusmeme (@cricketplusmem_) January 23, 2026
Shame on you @IrfanPathan Inke dil sath hi dharkate hain saalo ko kuch farak nhi padta desh se. Sab dhong karte hain saale. Seriously so embarrassing, I pray its AI or old video
— Jackie Brown (@Aslijackiebrown) January 23, 2026
ऐसे गद्दारी करनेवाले इन्सानोके पहले उसी ग्राउंड पे हात जड से काट देने चाहिए. दुश्मनो के साथ दोस्ती हिंदुस्तानियोको मंजूर नही, इस्लिए सरकारने, चाहें वो इरफान पठाण हो, या सचिन तेंडुलकर जैसे क्रिकेट के देवता, या एस. जयशंकर जैसा प्राणप्रिय विदेश मंत्री, सबको सजा एकसमान.
— PG (@Brunonsk2121) January 23, 2026
