बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर हो चूका है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ये बात अच्छे से जानता है कि अगर वो टी20 विश्व कप 2026 से अपना नाम वापस लेता है, तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इसी वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से टी20 विश्व कप 2026 खेलने को लेकर अंतिम गुहार लगाई है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) अभी भी अपने स्टांस पर खड़ा है और अपने मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की आखिरी गुहार लगाई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) को एक बार फिर पत्र लिखा है और वही खिलाड़ियों के सुरक्षा का हवाला देकर अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की आखिरी कोशिश में आईसीसी की इंडिपेंडेंट डिस्प्यूट रेजोल्यूशन कमेटी (DRC) से दखल देने की मांग की है.
Bangladesh क्रिकेट बोर्ड ने जय शाह के खिलाफ चली क़ानूनी चाल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने के शुरुआत से ही लगातार आईसीसी को पत्र लिख रहा है और उनसे मांग कर रहा है कि उसके खिलाड़ियों को भारत में खतरा है इसी वजह से उसके मैच पाकिस्तान की तरह श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया जाए, लेकिन आईसीसी ने हर बार सुरक्षा पुख्ता होने और टूर्नामेंट पर लॉजिस्टिकल के असर का हवाला देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज कर दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीछे हटने के बजाय, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के कानूनी ढांचे के जरिए इस फैसले को चुनौती दी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कानूनी ढांचे के तहत आईसीसी प्रेसिडेंट जय शाह पर दबाव बनाने की आखिरी चाल चली है.
क्या है डिस्प्यूट रेजोल्यूशन कमेटी?
आईसीसी की डिस्प्यूट रेजोल्यूशन कमेटी कानूनी विशेषज्ञों से बनी इंडिपेंडेंट आर्बिट्रेशन बॉडी है, आईसीसी की ये कमेटी आईसीसी के फैसलों, नियमों और कॉन्ट्रैक्ट की जिम्मेदारी और जुड़े विवादों पर फैसला करती है.
यह कमेटी लंदन में स्थित है और अपील कोर्ट की तरह काम नहीं करती है, यह कमेटी जांच करती है कि आईसीसी ने फैसले लेते समय अपने गवर्नेंस फ्रेमवर्क का पालन किया है या नहीं. इस कमेटी के फैसले अंतिम और सर्वमान्य होते हैं, अब बांग्लादेश ने आईसीसी पर आरोप लगाया है कि आईसीसी ने भारत के दबाव में उसके खिलाफ बिना गंभीर विचार के फैसला लिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आईसीसी पर लगातार आरोप लगा रहा है कि आईसीसी ने भारत के दबाव की वजह से हमारे साथ अन्याय किया है.
ALSO READ:IND vs NZ, TOSS: सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, प्लेइंग 11 में हुए कुल 5 बदलाव
