भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर में खेला जाना है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 190 रन बना सकी थी और कीवी टीम को इस मैच में 48 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा, अब भारतीय टीम 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है.
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IND vs NZ: भारत ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस का सिक्का उछाला जो भारत के पक्ष में गिरा. भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2 बदलाव किए हैं, अक्षर पटेल चोट की वजह से बाहर हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. सूर्यकुमार यादव ने अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका दिया गया है.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santer) ने कहा कि वो पहले टी20 मैच से 3 बदलाव करेंगे, वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मिचेल सैंटनर ने कहा कि रॉबिन्सन की जगह पर टिम सेफर्ट को मौका दिया गया है, वहीं फॉक्स की जगह पर क्रिस्टन क्लार्क को जगह दिया गया है. इसके साथ मैट हनेरी भी टीम का हिस्सा हैं.
ऐसे में दोनों टीमों (IND vs NZ) ने मिलकर दूसरे टी20 मैच में 5 बदलाव किए हैं, जहां भारतीय टीम ने 2 और न्यूजीलैंड की टीम ने हार को जीत में बदलने के लिए 3 बदलाव किए हैं.
IND vs NZ: पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), जैक फॉक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.
ALSO READ: 6 6 6 4 4 4 4 4…19 चौके और 9 छक्के, शतक, दोहरा शतक जड़कर सरफराज खान ने गौतम गंभीर को दिया करारा जवाब
