Graeme Smith: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) शुरू होने में अब सिर्फ 14 दिन का समय शेष रह गया है. क्रिकेट का महाकुंभ इस बार भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम किया था और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 जीतने की भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
इसी बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने एशियाई कंडीशन को ध्यान में रखकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के 2 फाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी की है, इसके साथ ही उन्होंने उन 2 टीमों को बतौर फाइनलिस्ट चुनने की वजह भी बताई है.
Graeme Smith की भविष्यवाणी इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के 2 फाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी करते हुए साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने मेजबान टीम भारत (Team India) और आईसीसी टूर्नामेंट की सबसे बेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का नाम लिया है. ग्रीम स्मिथ ने अपने देश साउथ अफ्रीका को इस लिस्ट से बाहर रखा है.
साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने अपने देश को नजरअंदाज किया है, जबकि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया था. साउथ अफ्रीका को इस रोमांचक मैच में भारत के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
Graeme Smith ने इस वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया का लिया नाम
ग्रीम स्मिथ ने भारत का नाम लेने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि ये टी20 विश्व कप इस बार एशिया की कंडीशन में खेला जाना है, जहां स्पिनर्स का बोलबाला होगा और भारत के पास कुलदीप यादव एवं अक्षर पटेल जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज मौजूद हैं, जो अकेले ही मैच जीता सकते हैं, वहीं वरुण चक्रवर्ती किसी भी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने की काबिलियत रखते हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि भारत के पास सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा जैसे घातक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो भारतीय टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करके और स्पिनरों की मदद से उसे डिफेंड करने की काबिलियत रखती है. ऐसे में ग्रीम स्मिथ का मानना है कि भारतीय टीम इस आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 जीतने की काबिलियत रखती है.
वहीं ग्रीम स्मिथ ने बाकि टीमों की सम्भावना के बारे में बात करते हुए कहा कि
“इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमें इस प्रारूप में खतरनाक जरूर हैं, लेकिन निरंतरता की कमी उन्हें फाइनल की रेस से बाहर कर सकती है.”
वहीं श्रीलंका की टीम को उन्होंने ‘डार्क हॉर्स’ बताया है, जो अपने घर में खेलते हुए बड़ा उलटफेर कर सकती है. हालांकि उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम को ही 2 फाइनलिस्ट के तौर पर चुना है.
