Posted inक्रिकेट, न्यूज

दूसरे टी20 से पहले बदली टीम इंडिया की प्लेइंग 11, सूर्यकुमार यादव ने अपने जिगरी दोस्त को बाहर कर इस खिलाड़ी को दिया मौका

Team India Playing xi BCC SKY
दूसरे टी20 से पहले बदली टीम इंडिया की प्लेइंग 11, सूर्यकुमार यादव ने अपने जिगरी दोस्त को बाहर कर इस खिलाड़ी को दिया मौका
News on WhatsAppJoin Now

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला टी20 मैच नागपुर में खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने 48 रनों से अपने नाम किया था. भारतीय टीम अब पहला वनडे जीतने के बाद दूसरे टी20 में प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. दूसरा टी20 मैच रायपुर में खेला जाना है.

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दूसरे टी20 में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं, टीम इंडिया को ये बदलाव न चाहते हुए भी करना पड़ सकता है.

चोट की वजह से दूसरे टी20 से बाहर बैठेंगे Team India के उप कप्तान अक्षर पटेल

भारतीय टीम (Team India) ने पहले टी20 में जीत हासिल जरुर की, लेकिन टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच से पहले बड़ा झटका लग गया है. पहले टी20 मैच में गेंदबाजी के दौरान अक्षर पटेल को चोट आई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अक्षर पटेल (Axar Patel) 16वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे इस बीच डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने जोर से शॉट लगाया उसे अक्षर ने रोकने की कोशिश की और गेंद उंगली को छूते हुए चार रनों के लिए निकल गई, 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर चोट लगने के बाद अक्षर पटेल बाहर चले गए.

अक्षर पटेल की जगह अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बाकी बचे हुए 3 गेंद डाले और ओवर खत्म किया. हालांकि अक्षर पटेल की चोट ने भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है, इससे पहले वनडे मैच में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोटिल होकर पुरे न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो चुके हैं और अब उनके आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भारत के लिए खेलने पर संदेह बना हुआ है.

अक्षर पटेल की जगह हर्षित राणा को मौका

भारतीय टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने जिगरी दोस्त कुलदीप यादव को मौका नही दे सकेंगे. कुलदीप यादव से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), हर्षित राणा (Harshit Rana) को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं, क्योंकि हर्षित ने पिछले कुछ समय में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का परिचय दिया है.

वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के सामने न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में जमकर रन बनाए और वो विकेट के लिए भी तरस रहे थे, कुलदीप यादव को 3 वनडे मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही हासिल हुए थे, हर मैच में उन्हें 80 के आसपास रन पड़ रहे थे और वो सिर्फ 1 विकेट निकालने में सफल हो रहे थे.

दूसरे टी20 मैच के लिए Team India

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

ALSO READ: भारत से भिड़ना बांग्लादेश को पड़ा भारी, BCCI ने दिखाई BCB को औकात, इतने करोड़ रूपये का होगा नुकसान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...