Posted inक्रिकेट, न्यूज

बांग्लादेश हुआ टी20 विश्व कप 2026 से बाहर, अब पाकिस्तान ने विश्व कप खेलने पर कहा “हम टी विश्व कप 2026 में…

ICC T20 World Cup 2026 Banladesh Pakistan
बांग्लादेश हुआ टी20 विश्व कप 2026 से बाहर, अब पाकिस्तान ने विश्व कप खेलने पर कहा "हम टी विश्व कप 2026 में...
News on WhatsAppJoin Now

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने अपना नाम वापस ले लिया है. बांग्लादेश की सरकार ने एक प्रेस रिलीज जारी करके अपना नाम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से वापस ले लिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच हुई मीटिंग के बाद बांग्लादेश ने आईसीसी से 24 घंटे का समय माँगा था, जिससे वो अपनी सरकार से बातचीत कर सके. अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से अपना नाम वापस ले लिया है.

बांग्लादेश के सपोर्ट में पाकिस्तान भी उतरा था, इस मीटिंग से पहले आईसीसी पर दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान ने आईसीसी को लेटर भी लिखा था और आईसीसी को धमकी दी थी कि अगर बांग्लादेश के मैच शिफ्ट नही हुए तो पाकिस्तान भी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलने पर विचार करेगा. अब पाकिस्तान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

पाकिस्तान ने बांग्लादेश का किया समर्थन, लेकिन अब…

पाकिस्तान ने मीटिंग से पहले बांग्लादेश का समर्थन किया, वहीं उन्होंने बांग्लादेश के सपोर्ट में वोट भी डाला. हालांकि अब टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से नाम वापस लेने के लिए पीसीबी के पास कोई ठोस आधार नही है.

पीसीबी ने ये भी कहा कि हम अपना नाम वापस नही लेंगे. पीसीबी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को धोखा देते हुए कहा कि

“पाकिस्तान अलग-अलग विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन आयोजन से हटना कभी भी एक विकल्प नहीं था और न ही इस पर विचार किया गया था.”

पीसीबी के अधिकारी ने आगे कहा कि

“पाकिस्तान के मैच पहले से ही एक तटस्थ मैदान पर हो रहे हैं, जहां सुरक्षा से जुड़ी कोई चिंता नहीं है. पाकिस्तान ने कभी भी आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से हटने की धमकी नहीं दी, और ये बात सिर्फ सोशल मीडिया में फैली थी.”

बांग्लादेश सरकार ने प्रेस रिलीज करके की T20 World Cup 2026 से बाहर होने की पुष्टि

बांग्लादेश सरकार ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर होने की पुष्टि खुद की है. बांग्लादेश की सरकार ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए आईसीसी और भारत पर आरोप लगाया है. बांग्लादेश सरकार ने इस प्रेस रिलीज में कहा कि

“ICC ने हमारे मैचों को भारत से बाहर भेजने से मना कर दिया है. हमें क्रिकेट के भविष्य की चिंता है, क्योंकि इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन गिर रही है और 20 करोड़ लोगों को खेल से अलग रखा जा रहा है. अगर क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने के बावजूद हमारा देश वहां नहीं खेलता, तो यह ICC की हार होगी. हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और ICC से अपनी बात जारी रखेंगे, लेकिन हम भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे क्योंकि मीटिंग में लिए गए फैसले हैरान करने वाले थे. मुस्तफिजुर का मामला कोई अकेला मुद्दा नहीं है, बल्कि उसमें सारे फैसले सिर्फ भारत ने ही लिए थे.”

ALSO READ: 24 घंटे का ICC का अल्टीमेटम खत्म होते ही बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 से नाम लिया वापस, कहा “ICC ने BCCI के….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...