Musheer Khan On Australia Tour: बहुत जल्द ही टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का दौरा करना है, लेकिन उससे पहले इंडिया ए (INDIA A) टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन दलित ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) और ईरानी कप (Irani Cup) की तर्ज पर किया जाएगा, पर इस वक्त मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) जो की 19 साल के हैं, उनका इस दौरे पर जाना पूरी तरह से तय माना जा रहा है और इसके पीछे उनकी शानदार फार्म है जिसने हर तरफ सुर्खियां बटोरने का काम किया है.
यही वजह है कि भविष्य में वह टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में खेलने के भी सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. इस वक्त बीसीसीआई (BCCI) की नजर युवा खिलाड़ियों पर खास तौर से है. यही वजह है कि मुशीर खान इस मौके को लपक सकते हैं.
Musheer Khan घरेलू क्रिकेट में लगा मचा रहे हैं धमाल
हम जिस मुशीर खान (Musheer Khan) की बात कर रहे हैं, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जिस तरह से रनों का अंबार लगाया है, उससे उनकी दावेदारी इस दौरे के लिए और भी ज्यादा मजबूत हो गई है. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के क्वार्टर फाइनल में मुशीर ने मुंबई की ओर से दोहरा शतक लगाया था और फाइनल मैच में भी उन्होंने 136 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली थी, जिसके बदौलत फर्स्ट क्लास सीजन में उन्होंने तीन मैच में 433 रन बनाएं.
दलिप ट्रॉफी में भी मुशीर खान (Musheer Khan) ने शानदार कमाल दिखाया और इंडिया बी की ओर से खेलते हुए पहले ही पारी में 181 रन बनाएं. यही वजह है कि उन्होंने चयन कर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है. फर्स्ट क्लास मैंचों में अगर आंकड़े देखे तो सात मैंचो में उनके नाम 710 रन है.
अजित अगरकर ने बना रखा है मास्टर प्लान
इंडिया ए टीम को जो ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, वहां पर तीन चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआई (BCCI) की इस वक्त यही मंशा है कि जो युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जाए और बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar), मुशीर खान को खुद ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते हैं.
मुशीर खान के अलावा राजस्थान के स्पिनर मानव सुथार को भी मौका मिलता नजर आ सकता है, जो भविष्य में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर की जगह टीम इंडिया (Team India) में ले सकते हैं.