Posted inक्रिकेट, न्यूज

जीत के बावजूद टीम इंडिया पर भड़के कप्तान सूर्यकुमार यादव, विश्व कप से पहले बताई कमजोरी, कहा “अभिषेक छोटी-छोटी….

Suryakumar Yadav Post Match
जीत के बावजूद टीम इंडिया पर भड़के कप्तान सूर्यकुमार यादव, विश्व कप से पहले बताई कमजोरी, कहा "अभिषेक छोटी-छोटी....
News on WhatsAppJoin Now

भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने आज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में नागपुर में उतरी थी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद कोई भी सीरीज नही हारी है और आज न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहले मैच में जीत हासिल करके टीम इंडिया ने इस सीरीज की शुरुआत भी कर दी है.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 190 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने इस मैच को 48 रनों के बड़े अंतर से जीता, जिसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने खिलाड़ियों के तारीफों के पूल बांधे.

भारत की जीत के बावजूद फील्डिंग से खुश नही हैं Suryakumar Yadav

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आज मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 238 रन बनाने और उसके बाद ओस में भी शानदार गेंदबाजी करने पर कहा कि

“मुझे लगता है कि जब हम बोर्ड पर शानदार रन लगाते हैं तो यह हमेशा फायदेमंद होता है. अगर मैदान पर थोड़ी ओस हो, तो वह हमारे लिए बड़ा सकारात्मक पहलू बन जाता है. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, पावरप्ले में दबाव में आने के बाद भी मैच को खींचा और उसके बाद सभी बल्लेबाजों ने रुककर नहीं खेला.”

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन 2025 में बेहद खराब था, लेकिन आज उनके बल्ले से 32 रनों की पारी निकली, इसके बारे में बात करते हुए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“जब मैं बैटिंग करने उतरा तो मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ. मेरे लिए यह बल्लेबाजी करने का बिल्कुल सही समय था. मैं पहले भी ऐसे हालात में बल्लेबाजी करता रहा हूं. मैंने नेट्स में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. मैंने जो भी शॉट्स खेले, उनकी मैं पिछले 2–3 हफ्तों से अच्छी प्रैक्टिस कर रहा हूं.”

जीत के बावजूद भी भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया की फील्डिंग से खुश नही हैं, उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले इसे भारतीय टीम की कमजोरी बताते हुए कहा कि

 “हम इस एक विभाग में लगातार सुधार करने की कोशिश करते रहते हैं. जब भी मैदान पर उतरते हैं, बेहतर होने की कोशिश करते हैं. मैं खिलाड़ियों की कोशिश से बहुत खुश हूं.”

भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस रही न्यूजीलैंड टीम

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 238 रन बनाए थे. इस दौरान भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से भी आज रन निकले. सूर्यकुमार यादव ने आज 22 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए.

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम आज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस दिख रही थी. भारत ने न्यूजीलैंड के 2 बल्लेबाजों को पहले 2 ओवरों में ही पवेलियन की राह दिखा दी थी. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन ने जरुर कोशिस की, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 190 रन ही बना सकी और भारत ने 48 रनों से मैच अपने नाम किया.

ALSO READ: 48 रन से हारकर भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत ले गए मिचेल सैंटनर, भारत की तारीफ़ में कहा “पिछले 2 सालों से…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...