Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs NZ: 238 रन बनाने के बावजूद हार रही थी टीम इंडिया, फिर 14वें ओवर में सूर्यकुमार यादव के इस मास्टर स्ट्रोक से जीता भारत

IND vs NZ Team India BCCI Rinku
IND vs NZ: 238 रन बनाने के बावजूद हार रही थी टीम इंडिया, फिर 14वें ओवर में सूर्यकुमार यादव के इस मास्टर स्ट्रोक से जीता भारत
News on WhatsAppJoin Now

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच नागपुर में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया. न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कीवी टीम के कप्तान को गलत साबित किया और पहले गेंद से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की.

भारत (Team India) ने अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और अंत में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एवं रिंकू सिंह (Rinku Singh) की विस्फोटक पारी की बदौलत भारतीय टीम (Team India) ने 238 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के 78 और मार्क चैपमैन (Mark Chapman) के 39 रनों की बदौलत सिर्फ 190 रन ही 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर बना सकी. भारतीय टीम (Team India) ने 48 रनों से इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह के तूफ़ान में उड़ी न्यूजीलैंड

टॉस हारने के बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पारी की शुरुआत की, हालांकि आज संजू सैमसन कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने, इसके बाद आए ईशान किशन (Ishan Kishan) भी सिर्फ 8 रन ही बना सके. नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला.

अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली. इसके बाद अगले ही ओवर में अभिषेक शर्मा भी अपना विकेट गंवा बैठे. अभिषेक शर्मा ने आज विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 5 चौके एवं 8 छक्के की मदद से 84 रन बनाए.

वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आज 16 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए, इसके बाद के बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) और अक्षर पटेल आज कुछ खास नही कर सके. शिवम दुबे ने 9 तो अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 5 रन बनाए. हालांकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) अंत तक मैदान पर टिके रहे और अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली, वहीं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 6 गेंदों में 6 रन बनाकर उनका साथ दिया.

न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और काइल जैमिसन को 2-2 विकेट मिले, वहीं क्रिस्टन क्लार्क, इश सोढ़ी और कप्तान मिचेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिले.

न्यूजीलैंड को Team India ने दिया शुरुआती झटके

न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) जब भारत (Team India) द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारत ने शुरुआती 2 ओवरों में न्यूजीलैंड की टीम को 2 झटके दिए. पहले अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉनवे (0) को पवेलियन की राह दिखाई, वहीं दूसरे ओवर में हार्दिक पंड्या ने रचिन रविंद्र (1 रन) को पवेलियन भेजा. वहीं तीसरा झटका वरुण चक्रवर्ती ने टिम रोबिनसन को आउट कर तीसरा झटका दिया, उन्होंने 15 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए.

हालांकि इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई, इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने ग्लेन फिलिप्स को आउट करके तोड़ा. ग्लेन फिलिप्स ने आउट होने से पहले 40 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 78 रनों की पारी खेली. इसके अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने मार्क चैपमैन को भी पवेलियन भेज दिया, उन्होंने 24 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए.

अंत में डेरिल मिचेल और कप्तान मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड को जीताने की पूरी कोशिस की, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नही दिला सके. डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में 4 चौके की मदद से 28 रन बनाए, वहीं मिचेल सैंटनर ने 13 गेंदों में 20 रन बनाए, इसी के साथ भारत ने 48 रनों से इस मैच को अपने नाम किया.

भारत (Team India) के लिए वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2 विकेट झटके, वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट झटका.

सूर्यकुमार यादव के इस मास्टरस्ट्रोक से हारा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत (Team India) को वनडे में लगातार 2 मैचों में शिकस्त दी थी, लेकिन वहां शुभमन गिल ने बेहद खराब कप्तानी की थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने आज बेहद शानदार कप्तानी की. सूर्यकुमार यादव ने बीच में विकेट निकाले, सूर्यकुमार यादव ने शानदार गेदबाजी रोटेशन किया और वरुण चक्रवर्ती एवं अक्षर पटेल ने उन्हें बीच में साझेदारी तोड़ विकेट निकाल कर दिया.

सूर्यकुमार यादव ने आज सारे फैसले मैदान पर खुद ही लिया, गौतम गंभीर के मैसेज पर भारतीय कप्तान ने आज ध्यान नही दिया. टीम इंडिया के आज के मैच में जीत का पूरा श्रेय सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को ही जाता है. भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड की टीम को मात्र 190 रनों पर रोककर 48 रनों से इस मैच को अपने नाम किया.

ALSO READ: IND vs NZ, STATS: मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...