Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs NZ, STATS: मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

Abhishek Sharma IND vs NZ
IND vs NZ, STATS: मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
News on WhatsAppJoin Now

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा, भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) 20 ओवरों में सिर्फ 190 रन ही बना सकी.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने 238 रन बनाए, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 190 रन बनाए. ऐसे में रनों की बरसात के बीच आज रिकॉर्ड की भी बारिश हुई. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए इस मैच में आइए जानते हैं कौन से रिकॉर्ड बने और कौन से रिकॉर्ड टूटे.

1.टी20 में 2025 से पारी की शुरुआत करते हुए पॉवरप्ले में संजू सैमसन का प्रदर्शन
7 पारी
63 गेंदे
88 रन
औसत 14.66
स्ट्राइक रेट 139.68
आउट हुए- 6 बार

2. 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

8 अभिषेक शर्मा
7 फिल साल्ट
7 सूर्यकुमार यादव
7 एविन लुईस

3.न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

13 रिचर्ड लेवी, हैमिल्टन में 2012
8 कायरन पोलार्ड, ऑकलैंड में 2020
8 अभिषेक शर्मा, नागपुर में 2026 *

4.न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा स्कोर
245/5, ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में 2018
241/3 इंग्लैंड ने नेपियर में 2019
238/7 भारत ने नागपुर में 2026 *
236/4 इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च में 2025
234/4 भारत ने अहमदाबाद में 2023

5.19वें और 20वें ओवर में रिंकू सिंह का प्रदर्शन
74 गेंदे
213 रन
स्ट्राइक रेट 287.83
14  चौके
22 छक्के
48.6 बाउंड्री प्रतिशत

6.एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा, 2025 में लगाए कुल 108 छक्के.

7.एशिया कप 2025 से अब तक भारत का फील्डिंग में प्रदर्शन
कैच पकड़े 73
कैच छूटे 26
कैचिंग क्षमता 73.7%

ALSO READ: ICC ने बांग्लादेश पर लिया अंतिम फैसला, PCB ने भी दिया धोखा, ICC ने बांग्लादेश से कहा “अगर टी20 विश्व कप से….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...