Posted inक्रिकेट, न्यूज

नजमुल हसन शांतो ने बताया बांग्लदेशी खिलाड़ियो का टी20 विश्व कप खेलने पर फैसला, कहा “हम भारत जाकर विश्व कप…

Najmul Hossain Shanto on ICC T20 World Cup 2026
नजमुल हसन शांतो ने बताया बांग्लदेशी खिलाड़ियो का टी20 विश्व कप खेलने पर फैसला, कहा "हम भारत जाकर विश्व कप...
News on WhatsAppJoin Now

Najmul Hossain Shanto: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 शुरू होने से पहले ही भारत और बांग्लादेश के बीच का विवाद और बढ़ता जा रहा है. आईसीसी ने बांग्लादेश को आज अंतिम अल्टीमेटम दिया है. आईसीसी ने बांग्लादेश को साफ तौर पर कहा है कि आज बीसीबी अपना अंतिम फैसला सुनाए कि क्या वो टी20 विश्व कप 2026 खेलना चाहते हैं या फिर अपना नाम वापस लेना चाहते हैं.

आज बीसीबी को अपना फैसला आईसीसी के सामने रखना है, लेकिन उसके पहले ही बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों का आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलने को लेकर फैसला सुनाया है.

Najmul Hossain Shanto ने सुनाया बांग्लादेशी खिलाड़ियों का फैसला

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि

“बांग्लादेश क्रिकेट वेलफेयर एसोसिएशन (CWAB) ने खिलाड़ियों को उस घटनाक्रम में औपचारिक रूप से शामिल नहीं किया था, जो टी-20 वर्ल्ड कप के वेन्यू चेंज करने वाले विवाद के इर्द गिर्द हो रहा है.”

नजमुल हसन शांतो ने इस दौरान आगे कहा कि

“इस पर बात करने का असल में कोई मौका नहीं था. हममें से जो लोग CWAB के साथ जुड़े हैं, वो मैचेज में बहुत बिजी रहे हैं. इसके ऊपर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जो खिलाड़ियों को मेंटली अफेक्ट किया ये बहुत मुश्किल वक्त था.”

नजमुल हसन शांतो ने कहा बांग्लादेशी खिलाड़ी खेलना चाहते हैं टी20 विश्व कप 2026

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों की तरफ से एक स्टेटमेंट दिया है, इस दौरान नजमुल हसन शांतो ने पुष्टि की है कि बांग्लादेश के खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलना चाहते हैं. नजमुल हसन शांतो ने कहा कि

“हम क्रिकेटर्स के तौर पर हमेशा खेलना चाहते हैं और जब ये वर्ल्ड कप जैसा इवेंट होता है, तो निश्चित तौर पर हम वहां होना चाहते हैं. ऐसे टूर्नामेंट अक्सर नहीं आते. वर्ल्ड कप रेयर होते हैं, खासकर 50-ओवर फॉर्मेट जो हर 4 साल में आता है. मैं इसे हमारे लिए अच्छा क्रिकेट खेलने का एक बड़ा मौका मानता हूं.”

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि

“दरअसल मुझे अंदरूनी मामलों की पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए मेरे लिए टिप्पणी करना मुश्किल है. लेकिन खिलाड़ियों के रूप में, हम निश्चित रूप से खेलना चाहते हैं. इसमें कई मुद्दे शामिल हैं, और मैं निजी तौर पर हर चीज को डिटेल से नहीं जानता, लेकिन मेरा मानना है कि अगर इन मामलों को सही ढंग से हल किया जाए और अगर हमें मौका मिले, इंशाअल्लाह ये खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए बहुत अच्छा होगा.”

ALSO READ: बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने की पुष्टि, बांग्लादेश आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से हुआ बाहर, कहा “हम टी20 विश्व कप…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...