Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 से नाम वापस लेंगे सूर्यकुमार यादव? न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कहा “अगर रन नही बने तो….

Suryakumar Yadav IND vs NZ
टी20 विश्व कप 2026 से नाम वापस लेंगे सूर्यकुमार यादव? न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कहा "अगर रन नही बने तो....
News on WhatsAppJoin Now

Suryakumar Yadav: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है, इससे पहले टीम इंडिया (Team India) अपना अंतिम टी20 सीरीज आज से खेलने उतरने वाली है. इस सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाना है. इस सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम आज नागपुर में भिड़ने वाली हैं.

इस सीरीज से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. अब भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज से पहले अपने फॉर्म पर बात की. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

Suryakumar Yadav ने कहा जल्द ही करेंगे फॉर्म में वापसी

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तान बनने से पहले टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज थे, लेकिन  कप्तान बनने के बाद उनके करियर में काफी बड़ा गिरावट आई है. सूर्यकुमार यादव ने 38 मैचों में सिर्फ 748 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का औसत 23.37 का है और स्ट्राइक रेट 151.11 का रहा है. आखिरी बार सूर्यकुमार यादव के बल्ले से अंतिम अर्द्धशतक अक्टूबर 2024 में निकला था.

अब सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म और टी20 विश्व कप 2026 से पहले फॉर्म में वापसी को लेकर पहले टी20 से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि

 “हां, मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और रन जरूर आएंगे. लेकिन मैं कुछ अलग करने की सोच भी नहीं रहा. अपनी पहचान बदलना नहीं चाहता. जो चीजें पिछले तीन-चार साल में मुझे सफल बनाती रही हैं, वही रखना चाहता हूं. मैं वैसे ही बल्लेबाजी करना चाहता हूं. अगर परफॉर्मेंस अच्छी आई तो बढ़िया, नहीं आई तो वापस जाकर मेहनत करूंगा, प्रैक्टिस करूंगा और और मजबूत बनकर लौटूंगा.”

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि

“अगर ये टेबल टेनिस या लॉन टेनिस जैसा कोई इंडिविजुअल खेल होता, तो शायद मैं ज्यादा सोचता. लेकिन ये टीम गेम है. मेरी पहली जिम्मेदारी है कि टीम कैसी चल रही है. अगर टीम अच्छा खेल रही है, मैच जीत रही है, तो मैं खुश हूं. मेरी परफॉर्मेंस साथ में आई तो और अच्छा, नहीं आई तो भी कोई बात नहीं. कभी ऐसा होता है, कभी नहीं.”

क्या कप्तानी के दबाव की वजह से फॉर्म में आई गिरावट?

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से इस दौरान पूछा गया कि क्या उनके उपर कप्तानी का दबाव है? सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कप्तान बनने ए बाद से ही गिरा है. इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“इतनी बड़ी टीम को लीड करने में प्रेशर तो होगा ही. बिना प्रेशर के कोई खेलता नहीं. हां, कप्तान बनने के बाद ऐसा हुआ है. लेकिन देखिए, पहले 7-8 T20 मैचों में ही मैंने शतक लगाया और कुछ अर्द्धशतक भी ठोके.”

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने माना कि कप्तान बनने के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है, लेकिन जल्द ही वो फिर फॉर्म में वापसी करेंगे.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2026 से पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों हुए बाहर? PCB ने ICC को लेटर लिखकर दी जानकारी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...