Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारतीय बल्लेबाज का खुलासा बताई अंदर की बात, इस शख्स के कहने पर छिनी गई रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी

Rohit Sharma Captaincy
भारतीय बल्लेबाज का खुलासा बताई अंदर की बात, इस शख्स के कहने पर छिनी गई रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी
News on WhatsAppJoin Now

Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अभी हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने 7 विकेट से हराया. वहीं तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत को न्यूजीलैंड के सामने 41 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

भारतीय टीम के तीसरे वनडे मैच में हार की असली वजह कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की खराब कप्तानी रही. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल अंतिम दोनों मैचों में विकेट के ओवरों में विकेट निकलवाने में असमर्थ रहे ऐसे में उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं, अब भारत के एक पूर्व बल्लेबाज ने बताया है कि किसके कहने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से वनडे की कप्तानी छिनी गई.

Rohit Sharma की कप्तानी छिनने के पीछे इस शख्स का था हाथ

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कप्तानी से हटाया गया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शुभमन गिल को वनडे का नया कप्तान बनाया गया था. इसका ऐलान खुद भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने किया था. अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का ऐलान किया था और कहा था कि “रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है.”

अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने इस मामले में अंदर की बात बताई है. मनोज तिवारी ने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा कि “अजित अगरकर काफी मजबूत शख्स हैं, लेकिन हो सकता है कि उनके कंधे पर बंदूक रखकर किसी और ने गोली चलाई थी.”

मनोज तिवारी ने इस दौरान कहा कि

“मुझे नहीं पता कि इसका प्रमुख कारण क्या था, लेकिन अजीत अगरकर को जानते हुए, वह एक मजबूत शखस्यित हैं और कड़े फैसले लेने से कतराते नहीं हैं. हमे इस बात पर ध्यान देना होगा कि क्या उनको किसी ने प्रभावित किया और उनके कंधे पर रखकर बंदूक चलाई जहां एक और एक दो होते हैं वहां पर्दे के पीछे काफी कुछ होता है. हो सकता है कि फैसला चीफ सेलेक्टर ने लिया हो और वह इसके बारे में मुखर हो, लेकिन इसमें हेड कोच के इनपुट भी शामिल रहे होंगे, इसमें कोई शक नहीं है. आप अकेले ये फैसला नहीं कर सकते. दोनों ही बराबरी के जिम्मेदार हैं.”

शुभमन गिल का बतौर कप्तान अब तक प्रदर्शन रहा है बेकार

शुभमन गिल को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. शुभमन गिल की कप्तानी में पहले ही सीरीज में भारत को 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

वहीं शुभमन गिल को चोट की वजह से इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किया गया था, इस सीरीज में केएल राहुल ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और भारतीय टीम ने ये सीरीज 2-1 से जीता था, इसके बाद भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड की टीम से हुआ जहां एक बार फिर शुभमन गिल, भारत के कप्तान बने और इस सीरीज में भी भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: ICC के 21 जनवरी तक के अल्टीमेटम पर बांग्लादेश ने सुनाया अपना अंतिम फैसला, कहा “ICC और BCCI के दबाव…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...