Michael Bracewell: भारत में पहली बार न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के किसी कप्तान ने वनडे सीरीज अपने नाम किया है. न्यूजीलैंड के लिए ये कारनामा माइकल ब्रेसवेल ने किया है. माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वनडे मैच में भारत (Team India) के सामने 4 विकेट से शिकस्त खाने के बाद शानदार वापसी की और लगातार 2 वनडे मैच जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे वनडे मैच में पहले ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल के शतक की बदौलत 337 रन बनाए और उसके बाद भारतीय टीम को 296 रनों पर समेट करके मैच को 41 रनों से जीता. इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने अपने टीम की तारीफों के पूल बांधें, लेकिन इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम और भारतीय फैंस के लिए ऐसी बात की, जिसने 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया.
Michael Bracewell ने सीरीज के साथ जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने न सिर्फ सीरीज जीती है, बल्कि उसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसने 140 करोड़ भारतीयों का दिल भी जीत लिया. न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भारत की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“भारत में आकर इन शानदार प्रशंसकों के सामने और इतनी बेहतरीन टीम के खिलाफ खेलना हमेशा ही सुखद अनुभव होता है. इसलिए, यहाँ आकर न्यूजीलैंड की टीम द्वारा पहली बार सीरीज जीतना वाकई खास था. जब भी आप यहाँ आकर अच्छा क्रिकेट खेलने की उम्मीद करते हैं, तो हमेशा आशा बनी रहती है. मुझे लगता है कि हमने टीम के रूप में अपनी रणनीति पर कायम रहते हुए इन परिस्थितियों में शानदार क्रिकेट खेला.”
न्यूजीलैंड क्रिकेट के बारे में बात करते हुए माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि
“हम सभी मिलकर काम करते हैं और एक समूह के रूप में एकजुट होकर प्रयास करते हैं. यही न्यूजीलैंड की खासियत है. हम दुनिया के सबसे निचले हिस्से में स्थित एक छोटा सा देश हैं और हम दुनिया के कुछ बड़े देशों का मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करते हैं. हम एक समूह के रूप में एकजुट होते हैं और जब ऐसा होता है, तो यह वाकई खास होता है.”
डेरिल मिचेल को Michael Bracewell ने दिया सीरीज जीत का श्रेय
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने इस सीरीज जीत का पूरा श्रेय न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी और घातक बल्लेबाजों में से ए डेरिल मिचेल को दिया है. डेरिल मिचेल की तारीफ़ करते हुए माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि
“वो (डेरिल मिचेल) पिछले कुछ सालों से वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है और बल्लेबाजी आक्रमण की अगुवाई की है. वो काफी विनम्र स्वभाव के हैं, इसलिए उन्हें इस दौर से गुजरते हुए और उनकी मेहनत का फल पाते देखना वाकई खास है.”
न्यूजीलैंड के लिए इस सीरीज में 2 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था और दोनों ने ही बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड के लिए पहले वनडे मैच में तेज गेंदबाज क्रिस्टन क्लार्क ने डेब्यू किया था. वहीं दूसरे वनडे में स्पिनर जेडन लेनोक्स ने डेब्यू किया था. तीसरे वनडे में जहां क्लार्क ने 3 विकेट झटके वहीं जेडन लेनोक्स ने 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं डेरिल मिचेल ने 137 रनों की पारी खेली. इन तीनों खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने कहा कि
“जब भी आप युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रूबरू कराते हैं और इस दौरे पर दो नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिलता है, तो यह बहुत ही बढ़िया बात है. दर्शकों के बीच खेलना और यहां के माहौल को देखना एक अद्भुत अनुभव है. मुझे लगता है कि खासकर उन दोनों डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हमारे लिए शानदार खेल दिखाया है, तीनों ने ही. इसलिए, इस दौरे पर यह बात बेहद खुशी देने वाली रही है. न्यूजीलैंड में क्रिकेट की गहराई को बढ़ाना बहुत ही शानदार है.”
ALSO READ: “शुभमन गिल कप्तानी के लायक ही नही… भारत के हार पर भड़के अजिंक्य रहाणे शुभमन गिल को लगाई फटकार
