Posted inक्रिकेट, न्यूज

डेरिल मिचेल ने बताई भारत के हार की असली वजह, शुभमन गिल की इस गलती की वजह से टीम इंडिया को करना पड़ा हार का सामना

Daryl Mitchell Shubman Gill IND vs NZ
डेरिल मिचेल ने बताई भारत के हार की असली वजह, शुभमन गिल की इस गलती की वजह से टीम इंडिया को करना पड़ा हार का सामना
News on WhatsAppJoin Now

Daryl Mitchell: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कल 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) को इस मैच में 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार में सबसे बड़ा योगदान न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सबसे धाकड़ खिलाड़ी डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) का रहा.

डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और ग्लेन फिलिप्स ने शतकीय पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 137 रनों की पारी खेली, वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 106 रनों की पारी खेलकर भारत के सामने 337 रन बना डाले. इसके जवाब में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो सिर्फ 296 रन ही बना सकी. डेरिल मिचेल की वजह से भारतीय टीम को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Daryl Mitchell ने बताई बैक टू बैक शतक की कहानी

न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने लगातार 2 मैचों में शतक लगाया और इसी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही. न्यूजीलैंड के पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतने पर डेरिल मिचेल ने कहा कि

“वाह, क्या बात है! बहुत अच्छा लगा. मुझे लगता है कि इससे टीम को फायदा हुआ है और भारत में मिली जीत हमारे लिए बहुत खास है. एक टीम के तौर पर, जिस तरह से हमने बल्ले से साझेदारियां बनाईं, जिस तरह से हमने शुरुआत की और फिर ग्लेन फॉग (ग्लेन फिलिप्स) ने आकर शानदार प्रदर्शन किया, वो वाकई लाजवाब है.”

डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 219 रनों की साझेदारी के बदौलत न्यूजीलैंड ये 337 रन बनाने में सफल रही. ग्लेन फिलिप्स के साझेदारी पर बात करते हुए डेरिल मिचेल ने कहा कि

“अपने साथियों के साथ मैदान पर होना और उस पल में खो जाना, और जीत हासिल करना वाकई बहुत अच्छा लगता है. मैं बस अपना पूरा ध्यान खेल पर केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं, जिसके लिए मैं गेंद को ध्यान से देखूंगा और बार-बार यही दोहराऊंगा, और उम्मीद है कि अच्छे फैसले लूंगा और सफलता मिलना भी अच्छा है.”

डेरिल मिचेल ने इस दौरान आगे कहा कि

“जीपी मेरा अच्छा दोस्त है और उसे शतक बनाते देखना भी शानदार है. साझेदारियां ऐसी चीज हैं जिन पर हमें एक टीम के तौर पर गर्व है. जीपी के साथ ऐसा करना, जो जाहिर तौर पर लंबे समय से चोट के कारण बाहर थे, और जिस तरह से उन्होंने वापसी की है, उस पर मुझे बहुत गर्व है.”

Daryl Mitchell ने पूरी टीम को दिया भारत के खिलाफ जीत का पूरा श्रेय

डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार सीरीज जीती है. न्यूजीलैंड की टीम आज तक भारत में आकर वनडे सीरीज नही जीत सकी थी, लेकिन इस बार डेरिल मिचेल के लगातार 2 मैचों में 2 शतक की बदौलत कीवी टीम ने ये मैच जीता.

डेरिल मिचेल ने इस जीत का पूरा का पूरा श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया. डेरिल मिचेल ने इस जीत को पूरी टीम को क्रेडिट देते हुए कहा कि

“मुझे अपने देश के लिए खेलना बहुत पसंद है और यहाँ तक पहुँचने में थोड़ा समय लगा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में बिताए उन सभी वर्षों ने मुझे अपना खेल सीखने और फिर रजत पदक जीतने के बाद आगे की रणनीति तय करने में मदद की. मुझे इस समूह का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है और यह बहुत शानदार है.”

ALSO READ: 2-1 से सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल, कही ये बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...