Posted inक्रिकेट, न्यूज

शुभमन गिल ने सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार, कहा “नीतीश रेड्डी को अब आगे टीम इंडिया में…

Shubman Gill on Nitish Reddy ODI
शुभमन गिल ने सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार, कहा "नीतीश रेड्डी को अब आगे टीम इंडिया में...
News on WhatsAppJoin Now

Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) को इस तीसरे वनडे मैच में 41 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने 337 रन बनाए, जिसके सामने टीम इंडिया सिर्फ 296 रन ही बना सकी और भारत को इस मैच में 41 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज में 1-2 से शिकस्त के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस सीरीज हार पर बात की और खुद को ही इस हार का जिम्मेदार माना है.

Shubman Gill ने बताया सीरीज हार में क्या रही सकरात्मकता

भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं तीसरे वनडे मैच में अब भारत को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज हार के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि

“पहले मैच के बाद, यहाँ 1-1 से बराबरी पर आने के बाद, जिस तरह से हमने खेला, उससे निराशा हुई, कुछ क्षेत्र हैं जिन पर हमें विचार करने, चिंतन करने और बेहतर करने की आवश्यकता है.”

इस सीरीज से आपके लिए क्या सकरात्मक पहलू रहे, इस पर बात करते हुए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि

“विराट भाई जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह निश्चित रूप से हमेशा एक सकारात्मक पहलू है. हर्षित ने इस सीरीज में नंबर 8 पर बल्लेबाजी की है, यह आसान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने जिस तरह से जिम्मेदारी संभाली है और तेज गेंदबाजों ने इस सीरीज में जिस तरह की गेंदबाजी की है, वह काफी अच्छी रही है.”

क्या नीतीश रेड्डी होंगे आगे टीम इंडिया का हिस्सा?

क्या नीतीश कुमार रेड्डी को आगे सीरीज में अब मौका मिलेगा? इस पर खुलासा करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि

“विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, हम उन्हें (नीतीश कुमार रेड्डी) अवसर देना चाहते हैं और जब वह क्रीज पर हों तो उन्हें पर्याप्त ओवर देना चाहते हैं ताकि हम देख सकें कि हमारे लिए किस तरह के संयोजन काम करते हैं और उनके लिए किस तरह की गेंदें कारगर साबित होती हैं.”

ALSO READ: विराट कोहली ने हर्षित और नीतीश के साथ मिलकर भारत को जीता दिया था मैच, 43वें ओवर में गौतम गंभीर की ये गलती बनी हार की वजह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...