Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की शुरुआत बेहद खराब रही, टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज 5 रनों पर पवेलियन लौट गए थे.
इसके बाद डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और शतकीय पारी खेल कीवी टीम के स्कोर को 337 रनों तक पहुंचाया, जिसे हासिल करने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli), नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और हर्षित राणा (Harshit Rana) ने अंत तक लड़ाई लड़ी, लेकिन भारत (Team India) को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने भारतीय गेंदबाजों की ली खबर
न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी, लेकिन टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज 5 रनों पर ही पवेलियन पहुंच गए. इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला, दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक ठोका, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम भारत (Team India) के सामने 337 रन बनाने में सफल रही.
भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट झटके. वहीं मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और रविंद्र जडेजा विकेट के लिए तरसते रहे.
विराट कोहली की शतकीय पारी गई बेकार, 41 रनों से हारा भारत
भारत (Team India) के लिए कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन रोहित शर्मा आज सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं शुभमन गिल भी 18 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली एक छोर पर टिके थे, लेकिन दूसरे छोर से पहले श्रेयस अय्यर और फिर केएल राहुल क्रमश: 3 और 1 रन बनाकर चलते बने.
भारतीय टीम (Team India) 71 रनों पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. हालांकि इसके बाद विराट कोहली और नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय पारी को संभाला, दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 88 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी हुई, इस दौरान 53 रन बनाकर आउट हुए. वहीं रविंद्र जडेजा ने आज फिर निराश किया उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए.
विराट कोहली को इसके बाद हर्षित राणा का साथ मिला, विराट कोहली ने इस दौरान अपना शतक लगाया. वहीं हर्षित राणा ने अर्द्धशतक लगाया. हर्षित राणा और विराट कोहली के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद विराट कोहली ने अकेले ही पारी को संभालने का जिम्मा लिया, लेकिन 30 गेंदों में 62 रनों का दबाव उन पर साफ दिख रहा था.
विराट कोहली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे और 108 गेंदों में 10 चौके एवं 3 छक्के की बदौलत 124 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन वो टीम इंडिया की हार टाल नही सके. विराट कोहली 292 रनों पर आउट हुए, इसके बाद भारतीय टीम 296 रनों पर आलआउट हुई और न्यूजीलैंड ने 41 रनों से इस मैच को जीत लिया.
43वें ओवर में गौतम गंभीर की ये गलती बनी Team India के हार की वजह
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच में विराट कोहली और हर्षित राणा की जोड़ी जब मैदान पर थी, तो भारतीय टीम जीत की तरफ अग्रसर थी और न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल काफी चिंता में दिख रहे थे, लेकिन तभी भारत के कोच गौतम गंभीर ने मैदान पर ध्रुव जुरेल से एक मैसेज भेजा.
इस मैसेज के बाद हर्षित राणा ने तेजी से रन बनाने के लिए बड़े शॉट खेलने शुरू किए. हर्षित राणा उसके पहले शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे और विराट कोहली पर भी दबाव नही था. हालांकि मैसेज आने के बाद 3 गेंदों पर उन्होंने 2 छक्के जड़े, लेकिन चौथी गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट खेलने पर अपना विकेट गंवा दिया और यहीं से दबाव विराट कोहली पर आया और वो भी अपना विकेट गंवा बैठे. इसी की वजह से भारत को 41 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
