England: भारत की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट में अपने ख़िताब की रक्षा करने उतरने वाली है. इसी बीच इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है. इंग्लैंड की मेंस मिक्सड डिसेबिलिटी टीम की भारत के खिलाफ ऐलान हुआ है.
इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) में पहली बार 4 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इंग्लैंड के टीम (England Cricket Team) की कमान कैलम फ्लाइन के हाथो में है, वहीं पहली बार इंग्लैंड की टीम में जोनाथन गेल, एलेक्स हैमंड, टॉम मेस्केल और जेक वोस्लू को मिक्सड डिसेबिलिटी क्रिकेट में शामिल किया गया है.
दिव्यांग क्रिकेट के प्रमुख इयान मार्टिन ने कही ये बात
भारत के खिलाफ अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने के बाद दिव्यांग क्रिकेट के प्रमुख इयान मार्टिन ने कहा कि
“पिछले समर में भारत के खिलाफ आयोजित ट्रायल से हम बेहद उत्साहित थे और यह बात स्पष्ट होती जा रही है कि मिक्सड डिसेबिलिटी क्रिकेट के लिए वैश्विक स्तर पर काफी रुचि है.”
उन्होंने आगे कहा कि
“पिछले समर सेशन के शुभारंभ के समय हमने कई इंटरनेशनल बोर्डों द्वारा अपनी दिव्यांग टीमों को पर्याप्त और निरंतर समर्थन देने में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की थी और हमारा दृढ़ विश्वास है कि मिश्रित दिव्यांग क्रिकेट को आगे बढ़ाने का एक माध्यम बनेगा. हमें अन्य बोर्डों से भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और हम भविष्य में और अधिक मिक्सड डिसेबिलिटी इंटरनेशनल सीरीज खेलने की उम्मीद करते हैं.”
दिव्यांग क्रिकेट के प्रमुख इयान मार्टिन ने अपने बयान में आगे कहा कि
“भारत की ब्रिटेन यात्रा के जवाब में अपनी पहली विदेशी यात्रा पर जाने से हम बेहद खुश हैं और एक ऐसी टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धी और मनोरंजक सीरीज की उम्मीद करते हैं जो निस्संदेह हमें कड़ी चुनौती देगी. टीम में चार नए चेहरों को देखकर बहुत खुशी हो रही है और मुझे यकीन है कि वे सभी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.”
भारत के खिलाफ England की 15 सदस्यीय टीम
कैलम फ्लिन (कप्तान), एंगस ब्राउन, जेम्स डिक्सन, क्रिस एडवर्ड्स, मोहम्मद फारूक, जोनाथन गेल, एलेक्स हैमंड, टॉम मेस्केल, लियाम ओ’ब्रायन, ब्रेंडन पार, जोश प्राइस, अल्फी पाइल, जेक वोस्लू, हेनरी वेनमैन, जॉर्डन विलियम्स.
ALSO READ:न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद इन 3 खिलाड़ियों की खुली किस्मत, टीम इंडिया में होगी एंट्री
