भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत की मेजबानी में खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की खराब कप्तानी की वजह से भारत को दूसरे वनडे मैच में 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
भारतीय टीम को टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. भारतीय टीम ने शुभमन गिल के अर्द्धशतक और केएल राहुल (KL Rahul) के शतक की बदौलत 284 रन बनाए, जिसके जवाब में डेरिल मिचेल के नाबाद शतक और विल यंग के अर्द्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीता. इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Shubman Gill ने खुद का बचाव करते हुए गेंदबाजों को माना हार का जिम्मेदार
भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के हार की सबसे बड़ी वजह कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की खराब कप्तानी रही, स्पिनरों की लगातार पिटाई के बावजूद वो स्पिनर्स से गेंदबाजी कराते रहे. हालांकि शुभमन गिल ने इसका जिम्मा टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के अलावा अपने गेंदबाजों को ठहराया. शुभमन गिल ने कहा
“बीच के ओवरों में हम कोई विकेट नहीं ले पाए. पांच फील्डर लगे होने पर, अगर बीच के ओवरों में विकेट नहीं लिए जाते, तो 15-20 रन और जोड़ने के बावजूद भी स्थिति बहुत मुश्किल हो जाती है. और अगर बीच के ओवरों में विकेट नहीं लिए जाते, तो बल्लेबाज को रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है.”
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भारत के हार का जिम्मा गेंदबाजों के सिर फोड़ते हुए कहा कि
“पहले 10-15 ओवरों में गेंद थोड़ी स्विंग हो रही थी. गेंदबाजी में हमें और ज्यादा आक्रामक होना चाहिए था. पिछले मैच में भी हमने कुछ मौके गंवा दिए थे.”
Shubman Gill ने इस हार का जिम्मा टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को माना
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को भी इस हार का जिम्मेदार माना और कहा कि
“इस तरह की विकेटों पर, जैसे ही साझेदारी बनती है, सेट हुए बल्लेबाज को बड़ा स्कोर बनाना पड़ता है, क्योंकि बाद में आने वाले बल्लेबाज के लिए खुलकर रन बनाना आसान नहीं होता.”
भारतीय तेज गेंदबाजों ने काफी बेहतर गेंदबाजी की. हालांकि स्पिनरों की खराब गेंदबाजी की वजह से भारत को दूसरे वनडे मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
ALSO READ: केएल राहुल ने तो पूरी जान लगा दी, शुभमन गिल के इस गलत फैसले से जीते हुए मैच में एकतरफा हारा भारत
